गुरुग्राम की पूजा को प्रेमी मुश्ताक ने बेरहमी से उतारा मौत के घाट: सिर धड़ से अलग कर शव नाले में फेंका

शेयर जरूर कीजिए.

गुरुग्राम/उत्तराखंड – उत्तराखंड के खटीमा क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां टैक्सी चालक मुश्ताक अहमद ने अपनी प्रेमिका पूजा (35 वर्ष) की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने महिला का गला रेतकर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया और शव को नाले में फेंक दिया ताकि पहचान न हो सके।

सहमति संबंध में थी पूजा और मुश्ताक की जिंदगी
पुलिस के अनुसार, मृतका पूजा पहले से तलाकशुदा थी और उसके दो बच्चे भी थे। वह गुरुग्राम के एक स्पा सेंटर में काम करती थी, जहां उसकी बहन भी कार्यरत थी। पूजा का परिचय टैक्सी चालक मुश्ताक अहमद (31), निवासी गांव गोरी खेड़ा, उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) से हुआ था। दोनों पिछले दो वर्षों से सहमति संबंध में साथ रह रहे थे।

शादी के दबाव में उठाया खौफनाक कदम
पूजा मुश्ताक पर शादी का दबाव बना रही थी, जबकि आरोपी पहले ही किसी और लड़की से शादी कर चुका था। जब यह बात पूजा को पता चली तो वह विरोध करने उत्तराखंड पहुंच गई। यहां दोनों के बीच झगड़ा हुआ, और मुश्ताक के घरवालों ने उन्हें घर से निकाल दिया।

घुमाने के बहाने ले जाकर की हत्या
पुलिस के मुताबिक, 15 नवंबर 2024 को मुश्ताक पूजा को अपनी बहन के घर खटीमा ले गया और अगले दिन घुमाने के बहाने उसे नदन्ना गांव के पास एक नाले पर ले जाकर चाकू से गला रेत दिया। उसने सिर को कट्टे में डालकर नाले में बहा दिया और धड़ को चादर में लपेटकर किनारे फेंक दिया।

सिर काटकर पहचान मिटाने की कोशिश
आरोपी का मकसद था कि पूजा के शव की पहचान न हो सके। हालांकि, पुलिस ने उसकी निशानदेही पर नाले के पास से शव बरामद कर लिया। मृतका के भाई ने उसके दुपट्टे से पहचान की।
हत्या के बाद आरोपी उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर छिपता रहा। आखिरकार सेक्टर-5 थाना पुलिस ने उसे दबोच लिया और पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस अब उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि आगे की जांच व सबूतों की बरामदगी हो सके।
बताया जा रहा है कि मुश्ताक पहले कुटरी गांव में पंक्चर की दुकान चलाता था, फिर टैक्सी चलाने लगा। इसी दौरान उसकी पूजा से मुलाकात हुई थी। सूत्रों के मुताबिक, पूजा ने मुश्ताक को सितारगंज में एक प्लॉट भी दिलाया था और समय-समय पर आर्थिक मदद करती रहती थी।

यह दिल दहला देने वाली वारदात एक बार फिर रिश्तों में भरोसे की कीमत और धोखे की भयावहता को सामने लाती है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।

Join Us

Leave a Comment