फिरोजपुर: पंजाब के फिरोजपुर जिले के गुरुहरसहाय इलाके में एक भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा फिरोजपुर-फाजिल्का रोड पर गोलूका मोड़ के पास हुआ, जब 15 यात्रियों से भरी पिकअप वैन एक खड़े ट्रक से टकरा गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही पांच लोगों ने दम तोड़ दिया। बाकी चार घायलों को अस्पताल में मृत घोषित किया गया। स्थानीय प्रशासन और राहगीरों की मदद से घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।
डिप्टी कमिश्नर ने की पुष्टि
फिरोजपुर के डिप्टी कमिश्नर ने हादसे में 9 लोगों के मारे जाने और 11 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। मृतकों को जलालाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल मरीजों को फरीदकोट मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
वेटरों और श्रमिकों से भरी थी पिकअप वैन
बताया जा रहा है कि हादसे के समय पिकअप वैन वेटरों और अन्य श्रमिकों को जलालाबाद में एक कार्यक्रम में ले जा रही थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, वाहन में सवार लोग शादियों में वेटर का काम करते थे और गांव सुफेवाला से कार्यक्रम में जा रहे थे।
पंजाब सरकार करेगी मुआवजे का ऐलान
गुरुहरसहाय विधानसभा क्षेत्र के विधायक स. फौजा सिंह सराड़ी ने बताया कि पंजाब सरकार मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। इसके साथ ही, हादसे में घायल हुए मरीजों का संपूर्ण इलाज भी पंजाब सरकार द्वारा कराया जाएगा।
इस भीषण हादसे ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है, और लोगों में गहरा शोक व्याप्त है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें –

- मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स SUV महंगी, ₹4000 तक बढ़े दाम; डेल्टा+ मैनुअल वेरिएंट बंद
- आजमगढ़: कलाकारों ने मेकअप कला से गढ़ा माँ दुर्गा का जीवंत स्वरूप
- उन्नाव में 4.99 करोड़ की लागत से बने पुल की एप्रोच रोड धंसी, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- अयोध्या: छह माह पहले बना 150 करोड़ का ओवरब्रिज धंसा, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी