आजमगढ़– बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद बरनवाल के अधिवर्षता पूर्ण करने पर उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य कोषाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने उन्हें अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य कोषाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि श्री बरनवाल ने वित्त सेवा के अपने कार्यकाल में पूर्ण निष्ठा, सजगता और समयबद्धता से कार्य किया। उनके योगदान की सराहना पूरा लेखा विभाग करता है।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे देवाशीष श्रीवास्तव ने कहा कि सरकारी सेवा में नियुक्ति, स्थानांतरण और सेवानिवृत्ति की प्रक्रिया एक चक्र की तरह चलती रहती है। इस चक्र से हर कर्मचारी को गुजरना पड़ता है, लेकिन श्री बरनवाल ने अपने कार्यकाल में उत्कृष्ट सेवा देकर एक मिसाल पेश की है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जेडी विभाग के जेएन झा ने कहा कि सेवानिवृत्ति एक नया पड़ाव है, जहां प्रत्येक कर्मचारी को अपने श्रेष्ठ आचरण और कार्यों से एक सम्मानजनक विदाई सुनिश्चित करनी चाहिए।अंत में सुरेंद्र प्रसाद बरनवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:
गिरीश चन्द्र, रामबचन, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, विश्वनाथ राम, अजय राय, एनपी सिंह, प्रमोद लाल श्रीवास्तव, कामेश्वर सिंह, प्रियंका श्रीवास्तव, अनंत राय, बृजेश राय, अवधराज सिंह, कृपाशंकर राय, वीरबहादुर, अजय सिंह, धनंजय सिंह, हरेंद्र यादव, जयशंकर सिंह, देवेंद्र सिंह, रमेश, धर्मेंद्र, राजेश्वर पांडे, नीरज कुमार, रूदल, एहतेशाम, राजेश त्रिपाठी, बृजेश मौर्या, महेंद्र कुमार, श्रीकांत सिंह, शिवशंकर सिंह, विजय शंकर, पंकज श्रीवास्तव, राहुल, अतुल सिंह, बंश बहादुर सिंह, मुमताज अहमद आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें–
- सरायमीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध पटाखों की भारी खेप के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
- थाना कन्धरापुर पुलिस की बड़ी सफलता — अवैध तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त शनि उपाध्याय गिरफ्तार, NDPS एक्ट में भी है हिस्ट्रीशीटर
- थाना मुबारकपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त दक्षराज यादव उर्फ मेटू गिरफ्तार, आलाजुर्म लोहे का डिस्क ब्रेक रिंग बरामद
- थाना पवई पुलिस ने किशोरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
- मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया जागरूक