Azamgarh News: सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, मुबारकपुर, आजमगढ़ का तेरहवाँ स्थापना दिवस रविवार को हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री विवेक जी (I.A.S.), कमिश्नर आजमगढ़ तथा विशिष्ट अतिथि माननीय श्री सुनील कुमार सिंह (I.P.S.), डीआईजी आजमगढ़ रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारम्भ किया।
स्थापना दिवस समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं पर्यावरण विषयक आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी गईं। अनेकता में एकता का संदेश देते हुए सरस्वती वंदना, गणेश वंदना, दुआ एवं अर्दास की भावपूर्ण प्रस्तुति की गई। इसके साथ ही राजस्थानी, गुजराती, कश्मीरी, मराठी नृत्य, ग़ज़ल, कव्वाली एवं फैशन शो जैसे रंगारंग कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विशिष्ट अतिथि डीआईजी श्री सुनील कुमार सिंह ने अपने संबोधन में विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और सांस्कृतिक मूल्यों के संवर्धन में भी सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों, विषय चयन, विद्यालय की व्यवस्थाओं एवं अभिभावकों के सहयोग की सराहना की तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए विद्यालय के साथ सकारात्मक सहभागिता बनाए रखने का आह्वान किया।
विद्यालय के संस्थापक श्री अयाज अहमद खान ने कहा कि सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल का उद्देश्य उचित शुल्क में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर प्रत्येक छात्र-छात्रा का सर्वांगीण विकास करना है। उन्होंने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए छात्रों को प्राप्त आशीर्वाद को प्रेरणादायक बताया।
कार्यक्रम में श्रीमती तरन्नुम खानम (चेयरपर्सन, सीपीएस ग्रुप ऑफ स्कूल्स), श्री नवाज अहमद खान (प्रबंधक) एवं सुश्री रेखा सिंह (डायरेक्टर) सहित विद्यालय परिवार, अभिभावकगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।