आज़मगढ़। थाना निजामाबाद पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
बताया जाता है कि 15 नवम्बर 2025 को परवेजाबाद निवासी ज्ञानचंद्र यादव सेंटरवा बाज़ार से घर लौट रहे थे, तभी गांव के ही दो युवक — राकेश यादव और रूपेश उर्फ़ गुड्डू पुत्रगण रामचन्द्र — ने लोहे की रॉड और धारदार हथियार से उन पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वादी को सिर में गंभीर चोटें आईं तथा आंतरिक चोटों के कारण उनकी स्थिति बिगड़ गई।
हमला करने के बाद अभियुक्त वादी के घर जाकर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी भी देते रहे। पीड़ित की तहरीर पर थाना निजामाबाद में मु.अ.सं. 386/25, धारा 109(1), 115(2), 352, 351(3) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
आज दिनांक 24 नवम्बर 2025 को उ.नि. चन्द्रजीत यादव अपनी टीम के साथ सेंटरवा बाज़ार क्षेत्र में गश्त के दौरान मौजूद थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर मंतोष के भट्ठे के पास दबिश दी गई, जहां से 34 वर्षीय आरोपी राकेश यादव को बिना मौका दिए समय 11:20 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं, मामले में अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है तथा दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
- उ0नि0 चन्द्रजीत यादव
- हे0का0 धर्मेन्द्र यादव
- का0 संदेश सिंह
- म0का0 मौसमी तिवारी
(थाना निजामाबाद, जनपद आज़मगढ़