Up News:कोई गलती हो तो माफ करना…” — अवैध संबंध के शक में पत्नी और दो बेटियों की हत्या के बाद युवक ने की आत्महत्या

शेयर जरूर कीजिए.

Up News: जिले के अचलगंज थाना क्षेत्र स्थित साहबखेड़ा गांव में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक युवक ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी और दो मासूम बेटियों की हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर ली।

मृतक युवक की पहचान अमित यादव (35) के रूप में हुई है, जो खेती के साथ एक ट्रैक्टर एजेंसी में काम करता था। पुलिस को उसके मोबाइल से एक मैसेज मिला है, जो उसने अपनी पत्नी के भाई को भेजा था। उसमें लिखा था — “कोई गलती हो तो माफ करना…”

वारदात की पूरी कहानी:

सूत्रों के अनुसार, अमित को शक था कि उसकी पत्नी गीता (30) के गांव के ही एक युवक से नजदीकी संबंध हैं। इसी बात को लेकर 2 मई को उसने गीता के साथ मारपीट की थी। इसके बाद गीता अपनी दोनों बेटियों खुशी (10) और निधि (6) को लेकर अपने मायके रायबरेली के परसन्नापुरवा गांव चली गई थी।

रविवार को ही अमित पत्नी और बच्चियों को सुलह के बाद वापस घर लेकर आया था। उसी रात उसने सोती हुई पत्नी और दोनों बेटियों का तकिए से मुंह दबाकर कत्ल कर दिया और फिर उसी कमरे में छत के कुंडे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे पड़ोस के टिकरी गांव का एक गल्ला व्यापारी गेहूं खरीदने अमित के घर पहुंचा। घर के बाहर खड़े होकर उसे रोशनदान पर एक लाल गमछा और बाल दिखाई दिए, जिससे शक हुआ। दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला। इसी दौरान शादी समारोह से लौटे अमित के छोटे भाई अजीत को खबर दी गई। वह पास के पड़ोसी की छत से होते हुए अंदर पहुंचा तो घटना देख सन्न रह गया।

चारपाई पर गीता और दोनों बेटियों के शव एक साथ पड़े थे, और पास में अमित का शव फंदे से लटक रहा था।सूचना मिलने पर एसपी, एएसपी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।

अमित के परिवार के अनुसार, विवाह के बाद से ही दोनों के बीच तनाव चल रहा था, लेकिन हालिया दिनों में अविश्वास और शक ने माहौल को और खराब कर दिया था। फिलहाल पुलिस आत्महत्या से पहले भेजे गए मैसेज और कॉल डिटेल्स की भी जांच कर रही है।

Join Us

Leave a Comment