आजमगढ़, 29 अप्रैल 2025 – थाना देवगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम श्रीकान्तपुर (कसड़े) में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 29 अप्रैल 2025 को सुदामा देवी पत्नी स्व. रामकरन विश्वकर्मा निवासी ग्राम श्रीकान्तपुर (कसड़े), थाना देवगांव, ने थाना देवगांव में तहरीर दी थी कि उनके पति रामकरन को पूर्व से चले आ रहे रास्ते के विवाद के चलते जानबूझकर पेट्रोल डालकर जला दिया गया। गंभीर हालत में उन्हें टिकरगाढ़, लालगंज ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल, जौनपुर रेफर किया। इलाज के दौरान रामकरन की मृत्यु हो गई।
इस घटना पर थाना देवगांव में मु.अ.सं. 145/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसमें दो अभियुक्त –
- जयप्रकाश उर्फ मुन्ना विश्वकर्मा पुत्र मोलई
- किशन पुत्र जयप्रकाश उर्फ मुन्ना,
दोनों निवासी ग्राम श्रीकान्तपुर (कसड़े), को नामजद किया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विवेचना कर रहे प्र0नि0 विमल प्रकाश राय को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि वांछित अभियुक्त श्रीकान्तपुर गेट के पास मौजूद हैं। तत्पश्चात थाना देवगांव पुलिस टीम ने समय करीब 17:55 बजे दोनों अभियुक्तों को हिरासत में लिया और विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए उन्हें माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
- प्र0नि0 विमल प्रकाश राय
- थाना देवगांव पुलिस टीम
देवगांव पुलिस की तत्परता से हत्या जैसे गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई कर न्याय की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।




- मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स SUV महंगी, ₹4000 तक बढ़े दाम; डेल्टा+ मैनुअल वेरिएंट बंद
- आजमगढ़: कलाकारों ने मेकअप कला से गढ़ा माँ दुर्गा का जीवंत स्वरूप
- उन्नाव में 4.99 करोड़ की लागत से बने पुल की एप्रोच रोड धंसी, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- अयोध्या: छह माह पहले बना 150 करोड़ का ओवरब्रिज धंसा, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी