AZAMGARH NEWS:पुलिस अधीक्षक ने सख्त कदम उठाते हुए चौकी इंचार्ज को तत्काल निलंबित कर दियाआजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र से एक चौकी इंचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक महिला से अभद्र भाषा में बात करते नजर आ रहे हैं। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने सख्त कदम उठाते हुए चौकी इंचार्ज को तत्काल निलंबित कर दिया है।

आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र के बोंगरियाँ चौकी प्रभारी रतन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वह एक महिला से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए नजर आए। बताया जा रहा है कि यह वीडियो किसी जांच के दौरान का है, जब चौकी इंचार्ज ग्रामीणों से पूछताछ कर रहे थे।

वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया, और पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही इस मामले की जांच के लिए एएसपी को निर्देशित किया गया है।
(हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़)
वायरल वीडियो में चौकी प्रभारी की भाषा पुलिस आचरण के विपरीत पाई गई। प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया है, और मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

यह घटना एक बार फिर पुलिस आचरण पर सवाल खड़े करती है। देखना होगा कि जांच में आगे क्या निकलकर आता है।