महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में भव्य फेयरवेल कम सक्सेस पार्टी का आयोजन

शेयर जरूर कीजिए.

महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में फेयरवेल कम सक्सेस पार्टी का आयोजन भव्य स्तर पर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक डी.पी. मौर्य, प्रधानाचार्य रामनयन मौर्य एवं उप प्रधानाचार्य एस.एन. यादव ने दीप प्रज्वलित कर और मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर की। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना की भावभीनी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर कक्षा 9वीं और 12वीं के छात्रों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिससे पूरा माहौल उल्लासमय हो गया। विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत और नाटक के माध्यम से कार्यक्रम को विशेष बनाया।

विद्यालय प्रबंधक डी.पी. मौर्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विदाई का क्षण शिक्षक और विद्यार्थियों दोनों के लिए भावुक होता है। उन्होंने 12वीं के विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अब जीवन के नए दौर में प्रवेश कर रहे हैं, जहां कई रास्ते खुले हैं। उन्होंने छात्रों को सही मार्गदर्शन चुनने और अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहने की सलाह दी। साथ ही, उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और बोर्ड परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम की सफलता में प्रधानाचार्य रामनयन मौर्य, उप प्रधानाचार्य एस.एन. यादव, कोऑर्डिनेटर आनंद मौर्य, राम चरण मौर्य, दीपिका सिंह, दिनेश यादव, किशन यादव, आरोही मोदनवाल, राहुल तिवारी, अजय कुमार, धीरेंद्र मोहन, शरद गुप्ता, अजय कुमार यादव सहित सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।

इस भव्य आयोजन ने विद्यालय में एक यादगार क्षण जोड़ दिया, जिससे विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों की सीख भी मिली।

यह भी पढ़ें 

Leave a Comment