Azamgarh News: महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के जमीलपुर गांव में मिर्जापुर की ब्लॉक प्रमुख फिरती देवी की पुत्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शनिवार सुबह जब मायके वालों को घटना की जानकारी मिली, तो वे तुरंत ससुराल पहुंचे और दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, देवपार गांव निवासी फिरती देवी वर्तमान में मिर्जापुर ब्लॉक की प्रमुख हैं, जबकि उनके पति साधु यादव भी पूर्व में ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं। उन्होंने अपनी बेटी पूजा यादव की शादी 16 फरवरी 2020 को महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के जीतपुर गांव निवासी रामबहादुर यादव (पुत्र अयोध्या यादव) से की थी।
शनिवार शाम को मायके वालों को सूचना मिली कि पूजा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिवार के लोग ससुराल पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि पूजा का शव जमीन पर पड़ा था, जिससे उन्हें संदेह हुआ कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है।
मृतका के भाई और भाजपा नेता बलवंत यादव ने बताया कि उनकी बहन की शादी धूमधाम से की गई थी। शुरुआती कुछ साल तक सब ठीक रहा, लेकिन फिर ससुराल पक्ष द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करने की शिकायतें मिलनी शुरू हो गईं। परिवार ने इसे आपसी मामला समझकर सुलझाने की कोशिश की, लेकिन प्रताड़ना जारी रही।
शुक्रवार शाम को पूजा ने अपने मायके फोन कर बताया कि उसके साथ मारपीट की जा रही है। उसने यह भी बताया कि ससुराल वाले चार पहिया गाड़ी, दस लाख रुपये और जेवरात की मांग कर रहे हैं, और इसी वजह से उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।
परिजनों का आरोप है कि पूजा की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई। मृतका के पति राम बहादुर यादव नैनीताल के काठगोदाम में रेलवे में कार्यरत हैं, और दो दिन पहले ही घर से बाहर गए थे।
मृतका के भाई बलवंत यादव की तहरीर पर पति राम बहादुर यादव, ससुर अयोध्या यादव, सास नेवाती यादव, ननद अंतिमा यादव और देवर उमेश यादव के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया।
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया कि पूजा को शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि छठवें की तलाश जारी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मायके वालों का आरोप है कि पूजा की हत्या दहेज के लिए की गई, जबकि ससुराल पक्ष इसे आत्महत्या का मामला बता रहा है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना