आजमगढ़ पुलिस थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के तहत वांछित अपराधी श्याम नारायण सिंह (70) को गिरफ्तार कर लिया है।
शहर में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं के मामलों में अभियुक्त का नाम सामने आया
- 29 मई 2024: अधिवक्ता इसरार अहमद खांन की सुपर स्प्लेंडर (UP50AK5773) चोरी।
- 5 जून 2024: चन्द्रमा राम की स्प्लेंडर प्लस (UP61AR0695) चोरी।
- 8 अप्रैल 2024: उमेश राम की स्प्लेंडर प्लस (UP50CC4308) आजमगढ़ चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के बाहर से चोरी।
इन घटनाओं की विवेचना के दौरान अभियुक्त श्याम नारायण सिंह का नाम प्रकाश में आया, जिसके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तारी की तारीख: 30 जनवरी 2025
स्थान: अभियुक्त के घर, ग्राम हाफिजपुर, थाना कोतवाली, आजमगढ़
समय: 12:24 बजे
कार्यवाही: गिरफ्तार अभियुक्त का चालान कर न्यायालय में पेश किया गया।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:
अभियुक्त श्याम नारायण सिंह पर कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं:
- मु0अ0सं0 331/24 धारा 379 भादवि (थाना कोतवाली)
- मु0अ0सं0 341/24 धारा 379 भादवि (थाना कोतवाली)
- मु0अ0सं0 210/24 धारा 379 भादवि (थाना कोतवाली)
- मु0अ0सं0 420/24 धारा 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि (थाना कोतवाली)
- मु0अ0सं0 279/24 धारा 120-B, 379, 411, 414 भादवि (थाना मुबारकपुर)
- मु0अ0सं0 45/25 धारा 3(1) यू.पी. गैंगेस्टर एक्ट (थाना कोतवाली)
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। ऐसे अपराधियों पर गैंगेस्टर एक्ट समेत कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
थाना कोतवाली पुलिस की इस कार्रवाई से शहरवासियों ने राहत की सांस ली है।