AzamgarhNews: 29 जनवरी 2025 – भारतखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ के संघटक हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय के तत्वावधान में हरिऔध कला केन्द्र, आजमगढ़ में ठुमरी, दादरा एवं कजरी की निःशुल्क कार्यशाला का शुभारंभ हुआ।
इस कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य कोषाधिकारी श्री अनुराग कुमार श्रीवास्तव एवं सचिव, जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद आजमगढ़ श्री रूपेश कुमार गुप्ता ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को सुप्रसिद्ध संगीताचार्य पंडित धर्मनाथ मिश्रा द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कार्यशाला 29 जनवरी 2025 से 1 फरवरी 2025 तक हरिऔध कला केन्द्र परिसर में संचालित होगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रशिक्षक श्री अर्पित मिश्रा, सूरज मिश्रा एवं संतोष मिश्रा भी उपस्थित रहे।
सूचना एवं प्रचार-प्रसार के निर्देश
इस संबंध में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा जिला सूचना अधिकारी को कार्यशाला की जानकारी दी गई है। साथ ही, जिला सूचना अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे इस प्रेस नोट को राष्ट्रीय एवं स्थानीय समाचार पत्रों में निःशुल्क प्रकाशित कराएं।
यह भी पढ़ें–
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना