AzamgarhNews: थाना क्षेत्र के मतलूबपुर स्थित सब्जी मंडी के बाहर मंगलवार की आधी रात अज्ञात कारणों से एक कार में आग लग गई, जिसने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आकर पास की चार दुकानें भी जलकर राख हो गईं। घटना में कुल 20 लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गए, लेकिन सफलता नहीं मिली। करीब एक घंटे बाद अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और तीन-चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
कार स्वामी ने साजिश का आरोप लगाया
पीड़ित कार स्वामी एवं भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी विवेक सोनकर ने आरोप लगाया कि उनकी स्वीफ्ट कार को किसी ने जानबूझकर पेट्रोल डालकर आग के हवाले किया। उन्होंने अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
यह भी पढ़ें
- हत्या की नियत से मारपीट करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
- आजमगढ़ में वायरल आपत्तिजनक वीडियो पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, अभियुक्त गिरफ्तार
- गैंगस्टर एक्ट में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार कन्धरापुर पुलिस की बड़ी सफलता
- आजमगढ़: हत्या के अभियोग में वांछित तीन अभियुक्त गिरफ्तार, चारपाई व मोटरसाइकिल बरामद
- बिलरियागंज पुलिस ने वध हेतु ले जाए जा रहे प्रतिबंधित गोवंश के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
स्थानीय लोगों के मुताबिक, एक साल पहले भी इसी तरह की घटना हुई थी, जिसमें दो ऑटो जल गए थे। उस समय भी हृदय नारायण गौड़ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक कोई खुलासा नहीं हो सका।
पीड़ितों को हुआ लाखों का नुकसान
इस अग्निकांड में हृदय गौड़, करिया यादव, बुद्धू निषाद, भोलू सोनकर और विवेक सोनकर का कुल मिलाकर 16 लाख से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है। सभी पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।