Azamgarh News:डीएवी की छात्रा आकांक्षा वर्मा का चयन गणतंत्र दिवस परेड और पीएम रैली के लिए

शेयर जरूर कीजिए.

Azamgarh News:नगर के प्रतिष्ठित डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा आकांक्षा वर्मा ने गणतंत्र दिवस परेड और प्रधानमंत्री रैली में शामिल होकर जिले और महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। आकांक्षा, जो बी.कॉम तृतीय सेमेस्टर की छात्रा हैं, 99 यूपी बटालियन एनसीसी की कैडेट हैं और उनका चयन इस वर्ष नई दिल्ली के कर्तव्यपथ पर आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है।

लगातार चौथी बार बटालियन का चयन
यह गर्व की बात है कि 99 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेट्स लगातार चौथी बार गणतंत्र दिवस परेड में चयनित हो रहे हैं। इससे पहले 2022 में शिब्ली कॉलेज के सुजीत कुमार, 2023 में डीएवी के सतीश कन्नौजिया, 2024 में चंडेश्वर डिग्री कॉलेज के अनुराग और गरिमा का चयन हुआ था। इस वर्ष आकांक्षा ने चयनित होकर इस परंपरा को बनाए रखा है।

कठिन चयन प्रक्रिया
बटालियन के कमान अधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन प्रक्रिया अत्यंत कठिन होती है। वार्षिक प्रशिक्षण शिविरों और इंटर ग्रुप प्रतियोगिताओं के माध्यम से फ्लैग एरिया, ड्रिल, सांस्कृतिक प्रस्तुति, वाद्य यंत्र आदि विभिन्न श्रेणियों में छात्रों का चयन होता है। चयनित कैडेट्स को राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षण और प्रशिक्षण के बाद गणतंत्र दिवस परेड, सांस्कृतिक संध्या, और प्रधानमंत्री रैली जैसी प्रमुख गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिलता है।

परिवार और महाविद्यालय में खुशी का माहौल
निजामाबाद तहसील के फरहाबाद गांव की निवासी आकांक्षा वर्मा व्यवसायी पिता प्रमोद वर्मा और गृहिणी मां उमा वर्मा की पुत्री हैं। आकांक्षा की इस सफलता से उनके परिवार, डीएवी महाविद्यालय और महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय में हर्ष का माहौल है। महाविद्यालय के सहयुक्त एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. पंकज सिंह ने आकांक्षा के चयन को मातृशक्ति की प्रबलता का उदाहरण बताया।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी संभावनाएं
आकांक्षा के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए उनका चयन लंदन में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए भी संभावित है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रेमचंद्र यादव और प्रबंधक आनंद प्रकाश श्रीवास्तव ने आकांक्षा की इस उपलब्धि पर गर्व जताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

बटालियन के लिए गौरव का क्षण
99 यूपी बटालियन के सूबेदार मेजर और पीआई स्टाफ ने इसे बटालियन के लिए गौरव का क्षण बताया और आकांक्षा के प्रदर्शन की सराहना की। आकांक्षा ने अपनी मेहनत और लगन से न केवल बटालियन बल्कि पूरे जिले का मान बढ़ाया है।

नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा
आकांक्षा वर्मा की यह सफलता नई पीढ़ी के युवाओं के लिए प्रेरणा है और उन्होंने साबित किया है कि कठिन मेहनत और समर्पण से हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

Leave a Comment