Azamgarh News:मण्डलायुक्त व डीआईजी ने किया विकास खण्ड कार्यालय, पीएचसी एवं थाना का निरीक्षण

शेयर जरूर कीजिए.

Azamgarh News:मण्डलायुक्त विवेक व डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने मंगलवार को रानी की सराय स्थित विकास खण्ड कार्यालय, पीएचसी एवं थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विकास खण्ड कार्यालय में दो कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। मण्डलायुक्त ने अनुपस्थित कर्मचारियों को तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

विकास खण्ड कार्यालय में निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान तकनीकी सहायक रोहित कुमार के उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर होने के बावजूद वे अनुपस्थित मिले। ग्राम पंचायत अधिकारी अनीता यादव बिना अनुमति के कार्यालय से गायब थीं। मण्डलायुक्त ने सख्त निर्देश दिए कि सभी अधिकारी और कर्मचारी समय पर कार्यालय में उपस्थित रहें और जनसमस्याओं का मौके पर निस्तारण करें।

मनरेगा की समीक्षा में बताया गया कि चकबाहा निर्माण, पशुशेड निर्माण और सफाई कार्य प्रगति पर है। एनआरएलएम के तहत 100 दिन का रोजगार दिया जा रहा है और दीदियों को लखपति बनाने का लक्ष्य लगभग पूरा हो चुका है।

पीएचसी में व्यवस्थाएं संतोषजनक
स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण में एमओआईसी डॉ. मनीष तिवारी सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित मिले। 6 बेड की व्यवस्था और अन्य सेवाओं को लेकर मरीजों के परिजनों ने संतोष व्यक्त किया।

थाने में व्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी
थाना रानी की सराय के निरीक्षण में सीसीटीएनएस डिपार्टमेंट का जायजा लिया गया। महिला हेल्पडेस्क को असुविधाजनक स्थान पर पाकर अधिकारियों ने नाराजगी व्यक्त की और इसे प्रमुख स्थान पर स्थानांतरित करने का निर्देश दिया।

अपराध रजिस्टर और ड्यूटी वितरण रजिस्टर अद्यतन नहीं पाए गए। इस पर संबंधित सिपाही प्रमोद को अंतिम चेतावनी दी गई। विवेचक धीरज पटेल द्वारा समय पर विवेचना पूरी न किए जाने पर स्पष्टीकरण मांगा गया।

थाना परिसर की सफाई और पत्रावलियों के रखरखाव में लापरवाही पर थाना प्रभारी को भी स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया। मण्डलायुक्त ने थाना परिसर में चल रहे निर्माण कार्य और नवनिर्मित बैरक का निरीक्षण कर जरूरी सूचनाओं को साइनबोर्ड पर अंकित कराने के निर्देश दिए।

अधिकारियों की चेतावनी
मण्डलायुक्त विवेक व डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने सख्त हिदायत दी कि यदि भविष्य में किसी तरह की लापरवाही पाई गई तो संबंधित पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें

Leave a Comment