Azamgarh News: सरायमीर पुलिस ने 15 हजार के इनामी गोकशी अभियुक्त को तमंचा और कारतूस के साथ दबोचा

शेयर जरूर कीजिए.

Azamgarh News;सरायमीर पुलिस ने गोकशी मामले में फरार चल रहे 15 हजार के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

पूर्व की घटना:
4 अप्रैल 2024 को थाना सरायमीर प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय और उनकी टीम ने बखरा गांव में एक कार्रवाई के दौरान 28 किलो गोमांस, एक चापड़, लोहे की तराजू, वजनी बाट और अन्य उपकरण बरामद किए थे। इस मामले में छह अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, जिसमें से चार को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। दो अभियुक्त, ओसामा कुरैशी और फरद्दीन कुरैशी, फरार चल रहे थे। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने दोनों पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

गिरफ्तारी का विवरण:
29 नवंबर 2024 को प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय और उनकी टीम ने फरार अभियुक्त मोहम्मद फरदीन पुत्र जान मोहम्मद उर्फ शब्बू को डेमरी मोड़ से रात करीब 11:15 बजे गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके पास से एक तमंचा (.315 बोर) और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

अभियुक्त का विवरण:

  • नाम: मोहम्मद फरदीन पुत्र जान मोहम्मद उर्फ शब्बू
  • निवास: ग्राम बखरा, थाना सरायमीर, आजमगढ़
  • आपराधिक इतिहास:
    1. मुकदमा संख्या 163/2024, धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 4/25 शस्त्र अधिनियम
    2. मुकदमा संख्या 629/2024, धारा 9/25 आयुध अधिनियम
Join Us

बरामदगी:

  1. एक तमंचा (.315 बोर)
  2. एक जिंदा कारतूस (.315 बोर)

पंजीकृत अभियोग:
मुकदमा संख्या 629/2024, धारा 9/25 आयुध अधिनियम

पुलिस टीम की सफलता:
इस कार्रवाई को प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय और उपनिरीक्षक अखिलेश यादव ने अपनी टीम के साथ अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक ने टीम की इस सराहनीय कार्रवाई की प्रशंसा की और इसे कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम बताया।

फरार अभियुक्त ओसामा कुरैशी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस का सर्च अभियान जारी है।

Leave a Comment