Azamgarh News: आजमगढ़ जिले में जीयनपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 48.06 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजा की कीमत लगभग 4.80 लाख रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई पुलिस और स्वाट टीम-II की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
घटना का विवरण:
30 नवंबर 2024 को थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में जीयनपुर पुलिस, चौकी प्रभारी इमिलिया उपनिरीक्षक सुभाष तिवारी, चौकी प्रभारी अजमतगढ़ उपनिरीक्षक अजय यादव, और स्वाट टीम-II प्रभारी उपनिरीक्षक संजय सिंह के साथ मऊ बॉर्डर बैरियर इमिलिया पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक सफेद मारुति सेलेरियो कार को रोका गया। जांच में कार में मौजूद तीन लोगों के कब्जे से 48.06 किलोग्राम अवैध गांजा, 4 मोबाइल फोन, 4270 रुपये नकद, और वाहन बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:
- रामचंद्र यादव (57 वर्ष), निवासी चरउवा, थाना कप्तानगंज।
- अंकित जायसवाल (32 वर्ष), निवासी बाजार गोसाई, थाना रौनापार।
- अनिल गुप्ता (30 वर्ष), निवासी भादों, थाना दीदारगंज।
अभियुक्तों का अपराध करने का तरीका:
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे जौनपुर से गांजा 5000 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खरीदते थे और आजमगढ़ में फुटकर रूप से 10,000 रुपये प्रति किलोग्राम में बेचते थे। इससे हुए लाभ को आपस में बांटकर अपनी आजीविका चलाते थे।
अपराध का इतिहास:
- अनिल गुप्ता: पहले भी NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार।
- रामचंद्र यादव और अंकित जायसवाल: वर्तमान मामले में पहली बार गिरफ्तार।
पंजीकृत अभियोग:
थाना जीयनपुर में मु0अ0सं0 531/2024 धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई:
जीयनपुर थाने की पुलिस टीम और स्वाट टीम-II ने इस कार्रवाई में साहस और तत्परता का परिचय दिया। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान में एक महत्वपूर्ण कदम है।
यह भी पढ़ें–
- Azamgarh News: अपमिश्रित शराब मामले में चार और आरोपी गैंगस्टर एक्ट में शामिल
- Azamgarh News:अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, आज़मगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी
- Azamgarh News:धारदार हथियार से हमला करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
- मिशन शक्ति फेज-5.0: आजमगढ़ पुलिस का महिला सशक्तिकरण अभियान
- Azamgarh News: पुलिस ने 85 खोए हुए एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए, अब तक कुल 1005 मोबाइल किए जा चुके हैं सुपुर्द