Azamgarh news : 21 नवंबर – कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता लोकसभा सांसद आजमगढ़ सदर श्री धर्मेंद्र यादव ने की, जबकि सह-अध्यक्षता लालगंज के सांसद श्री दरोगा प्रसाद सरोज ने की। बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए सांसद ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे किए जाएं।
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना
सांसद धर्मेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) के तहत निर्माणाधीन सड़कों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्य समय पर पूरा न करने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई की जाए। साथ ही, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन की मरम्मत पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा।
पेयजल और जल जीवन मिशन
सांसद ने राष्ट्रीय ग्रामीण/शहरी पेयजल योजना और जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़कों की मरम्मत के कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मरम्मत कार्य पूरा होने तक भुगतान रोका जाए और इसकी निगरानी जनप्रतिनिधियों द्वारा भी की जाए।
शिक्षा एवं कृषि क्षेत्र पर जोर
सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा करते हुए सांसद ने बच्चों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें शत-प्रतिशत वितरित कराने और DBT के माध्यम से धनराशि का हस्तांतरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कृषि क्षेत्र में सांसद ने डीएपी खाद की पर्याप्त उपलब्धता और निर्धारित दर पर बिक्री सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने धान क्रय केंद्रों को सक्रिय रखने और किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने को कहा।
स्वास्थ्य और विद्युत विभाग की समीक्षा
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा के दौरान सांसद ने अस्पतालों में चिकित्सकों की तैनाती और चिकित्सा सुविधाओं की गुणवत्ता पर जोर दिया।
विद्युत विभाग की समीक्षा में उन्होंने जले हुए ट्रांसफार्मरों को समय पर बदलने और गलत विद्युत बिलिंग की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया।
अन्य योजनाओं की समीक्षा
सांसद ने स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मनरेगा, डिजिटल इंडिया और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विकास कार्यों की समय-सीमा और गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल ने जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि सभी निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाएगा। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री विजय यादव, विधायकगण, एमएलसी, मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें–
- Azamgarh News: अपमिश्रित शराब मामले में चार और आरोपी गैंगस्टर एक्ट में शामिल
- Azamgarh News:अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, आज़मगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी
- Azamgarh News:धारदार हथियार से हमला करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
- मिशन शक्ति फेज-5.0: आजमगढ़ पुलिस का महिला सशक्तिकरण अभियान
- Azamgarh News: पुलिस ने 85 खोए हुए एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए, अब तक कुल 1005 मोबाइल किए जा चुके हैं सुपुर्द