Azamgarh News:आजमगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को पेट्रोल डालकर जलाने के प्रयास के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना 17 नवंबर 2024 को रंगडीह (सुतरीगंज चौराहा) में हुई थी, जिसमें पीड़ित गुलशन पुत्र सुबाष चन्द गंभीर रूप से झुलस गया था।
घटना का विवरण
वादी सुबाष चन्द ने बताया कि शाम करीब 5 बजे उनका बेटा गुलशन अपने चाचा जगदीश चन्द के मकान में शटर लगवा रहा था। इसी दौरान, गांव के ही अमन पुत्र संतोष राय ने पुराने विवाद को लेकर जान से मारने की नीयत से गुलशन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस दौरान अमन के भाई सौरभ व पवन, उनकी मां अर्चना राय और उनके घर में रहने वाला सूरज वर्मा (ग्राम कनकपुर, थाना लाइन बाजार, जौनपुर) भी मौके पर पहुंच गए। इन लोगों ने वादी के छोटे बेटे अभिषेक को गाली-गलौज व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुलशन को सीएचसी फूलपुर पहुंचाया, जहां से उसे जिला चिकित्सालय आजमगढ़ रेफर कर दिया गया।
मुकदमा दर्ज
वादी की तहरीर पर थाना सरायमीर में अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा संख्या 610/24, धारा 109(1), 115(2), 352, 351(3), 3(5) बीएनएस, और 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच क्षेत्राधिकारी फूलपुर, आजमगढ़ द्वारा की जा रही है।
गिरफ्तारी का विवरण
19 नवंबर 2024 को प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय व उप-निरीक्षक अखिलेश यादव ने मामले के वांछित अभियुक्त सूरज वर्मा को छित्तेपुर बाजार के पास से सुबह 11:30 बजे गिरफ्तार किया। इसके साथ ही दो बाल अपचारियों को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही जारी है।
यह भी पढ़ें–
- Azamgarh News: अपमिश्रित शराब मामले में चार और आरोपी गैंगस्टर एक्ट में शामिल
- Azamgarh News:अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, आज़मगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी
- Azamgarh News:धारदार हथियार से हमला करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
- मिशन शक्ति फेज-5.0: आजमगढ़ पुलिस का महिला सशक्तिकरण अभियान
- Azamgarh News: पुलिस ने 85 खोए हुए एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए, अब तक कुल 1005 मोबाइल किए जा चुके हैं सुपुर्द