Sat. Dec 21st, 2024

jhanshi news :झांसी मेडिकल कॉलेज में नवजात शिशु वार्ड में आग, 10 बच्चों की दर्दनाक मौत

शेयर जरूर कीजिए.

jhanshi news :झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु वार्ड में रात करीब 10:35 बजे आग लग गई। उस समय वार्ड में 54 बच्चे भर्ती थे। आग लगते ही जूनियर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने तुरंत बच्चों को बाहर निकालने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

घटना की सूचना मिलते ही कमिश्नर बिमल दुबे, डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी अविनाश कुमार और एसएसपी सुधा सिंह मौके पर पहुंचे। सभी नवजात शिशुओं को इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया गया। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि हादसे में 10 बच्चों की मृत्यु हो गई, जबकि अन्य का इलाज जारी है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वार्ड में मौजूद ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। घटना के दौरान आग की लपटें देखकर परिजन घबरा गए और चीख-पुकार मच गई। माता-पिता अपने बच्चों को ढूंढते हुए रोते-बिलखते मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में पहुंचे। घायल बच्चों के इलाज के लिए डॉक्टर्स की कई टीमें लगाई गई हैं, जो लगातार उपचार में जुटी हैं.

यह भी पढ़ें –

By AKHIL

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *