jhanshi news :झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु वार्ड में रात करीब 10:35 बजे आग लग गई। उस समय वार्ड में 54 बच्चे भर्ती थे। आग लगते ही जूनियर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने तुरंत बच्चों को बाहर निकालने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही कमिश्नर बिमल दुबे, डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी अविनाश कुमार और एसएसपी सुधा सिंह मौके पर पहुंचे। सभी नवजात शिशुओं को इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया गया। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि हादसे में 10 बच्चों की मृत्यु हो गई, जबकि अन्य का इलाज जारी है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वार्ड में मौजूद ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। घटना के दौरान आग की लपटें देखकर परिजन घबरा गए और चीख-पुकार मच गई। माता-पिता अपने बच्चों को ढूंढते हुए रोते-बिलखते मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में पहुंचे। घायल बच्चों के इलाज के लिए डॉक्टर्स की कई टीमें लगाई गई हैं, जो लगातार उपचार में जुटी हैं.
यह भी पढ़ें –
- Azamgarh News: अपमिश्रित शराब मामले में चार और आरोपी गैंगस्टर एक्ट में शामिल
- Azamgarh News:अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, आज़मगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी
- Azamgarh News:धारदार हथियार से हमला करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
- मिशन शक्ति फेज-5.0: आजमगढ़ पुलिस का महिला सशक्तिकरण अभियान
- Azamgarh News: पुलिस ने 85 खोए हुए एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए, अब तक कुल 1005 मोबाइल किए जा चुके हैं सुपुर्द