झांसी में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (BIADA) में तैनात एसडीएम की बोलेरो गाड़ी नजर आ रही है, जिसके ऊपर एक महिला डांसर और एक युवक डांस कर रहे हैं। गाड़ी में हूटर और नीली बत्ती भी दिखाई दे रही है, जिसे रौब दिखाने के लिए बार-बार बजाया और जलाया जा रहा है। इस गाड़ी का नंबर यूपी 93 डीटी 5509 है और इस पर ‘एसडीएम’ लिखा हुआ है, जिससे यह साफ होता है कि यह गाड़ी सरकारी है। वीडियो के अनुसार, यह घटना झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र की है, जहां एक समारोह में यह गाड़ी शामिल होने पहुंची थी। इस समारोह में कुछ लोगों ने गाड़ी के बोनट पर चढ़कर डांस किया और सरकारी गाड़ी के हूटर और नीली बत्ती का इस्तेमाल रौब दिखाने के लिए किया।
इस मामले में जब पुलिस और उच्चाधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। अधिकारियों ने इस पर पल्ला झाड़ते हुए कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है, जिससे मामले को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सरकारी गाड़ी पर इस प्रकार का आचरण कानून व्यवस्था के उल्लंघन के साथ-साथ नियमों का मजाक उड़ाने जैसा है। फिलहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और इसे लेकर जनता में गुस्से का माहौल भी देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि सरकारी वाहनों का इस तरह का दुरुपयोग सरकारी अधिकारियों की साख पर बट्टा लगाता हैं।
यह भी पढ़ें –
- Azamgarh News: अपमिश्रित शराब मामले में चार और आरोपी गैंगस्टर एक्ट में शामिल
- Azamgarh News:अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, आज़मगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी
- Azamgarh News:धारदार हथियार से हमला करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
- मिशन शक्ति फेज-5.0: आजमगढ़ पुलिस का महिला सशक्तिकरण अभियान
- Azamgarh News: पुलिस ने 85 खोए हुए एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए, अब तक कुल 1005 मोबाइल किए जा चुके हैं सुपुर्द