OLX के जरिए साइबर ठगी करने वाला युवक पुलिस की गिरफ्त मेंथाना कोतवाली, जनपद आज़मगढ़ की बड़ी कार्रवाई

शेयर जरूर कीजिए.

आज़मगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आजमगढ़ पुलिस ने OLX प्लेटफॉर्म के माध्यम से साइबर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। अपर पुलिस अधीक्षक यातायात एवं नोडल अधिकारी साइबर क्राइम विवेक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी के नेतृत्व में थाना कोतवाली व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की।

क्या थी ठगी की वारदात?
रिपोर्ट के अनुसार, रामायण मार्केट, कोलघाट निवासी Aman Nishad ने OLX पर मोबाइल खरीदने के लिए संपर्क किया। आरोपी ने QR कोड भेजकर PhonePe से भुगतान करा लिया और इसके बाद विज्ञापन हटाकर पीड़ित को ब्लॉक कर दिया। पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत पर थाना कोतवाली की साइबर टीम ने तत्काल खाते को होल्ड करवाया।

मामले में 23 नवंबर 2025 को थाना कोतवाली में मु0अ0सं0 619/25, धारा 318(4), 111(2)(ii) BNS व 66D IT Act में केस दर्ज किया गया। जांच में सामने आया कि आरोपी इसी तरह कई अन्य लोगों के साथ भी धोखाधड़ी कर चुका है।

गिरफ्तारी और बरामदगी
तकनीकी निगरानी और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को 25 नवंबर 2025 को सुबह 11:50 बजे कोल बाजबहादुर बंधा से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी
अमन यादव पुत्र किशुन यादव
निवासी—हठौता थाना जहानागंज, आजमगढ़
उम्र—20 वर्ष

आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से धोखाधड़ी में इस्तेमाल मोबाइल फोन (Vivo 5G), 4 डेबिट कार्ड, एक पैन कार्ड तथा मोटरसाइकिल UP50DB4929 बरामद कर 207 MV Act में सीज किया है। साथ ही ₹3,900/- की संपूर्ण ठगी गई राशि को भी होल्ड करा दिया गया है।

साइबर अपराध के विरुद्ध पुलिस की चेतावनी
आज़मगढ़ पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी ऑनलाइन खरीदारी के दौरान QR कोड या संदिग्ध लिंक के माध्यम से भुगतान न करें। साइबर अपराध की सूचना तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।

Leave a Comment