Tue. Dec 24th, 2024

Azamgarh news:थाना बिलरियागंज के अन्तर्गत सोशल मीडिया पर अवैध असलहे के साथ फोटो वायरल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.

Azamgarh news:थाना बिलरियागंज के अन्तर्गत सोशल मीडिया पर अवैध असलहे के साथ फोटो वायरल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार थाना बिलरियागंज पुलिस ने अवैध असलहे के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। यह मामला तब सामने आया जब दिनांक 29 सितंबर 2024 को उपनिरीक्षक उमाशंकर तिवारी को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अवैध तमंचे के साथ अपनी तस्वीर वायरल की है। पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए वायरल फोटो की जांच की गई। जांच में यह खुलासा हुआ कि आरोपी किशन सरोज, पुत्र चन्द्रिका सरोज, निवासी तोहफापुर, थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ ने उक्त फोटो पोस्ट की थी।

पुलिस ने बताया कि किशन सरोज द्वारा अवैध तमंचे का प्रयोग कर लोगों को धमकाने और डराने का प्रयास किया जा रहा था। सोशल मीडिया पर इस प्रकार का कृत्य समाज में भय का माहौल उत्पन्न कर सकता है, जो धारा 125 और 351(2) बीएनएस के तहत एक गंभीर और दंडनीय अपराध है। इस आधार पर थाना बिलरियागंज में मुकदमा संख्या 340/24 के अंतर्गत अभियुक्त के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

गिरफ्तारी की कार्रवाई में तेजी दिखाते हुए दिनांक 30 सितंबर 2024 को थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक उमाशंकर तिवारी और उनकी टीम ने अभियुक्त किशन सरोज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा भी बरामद किया गया। इस आधार पर पहले से दर्ज मुकदमे में धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम की भी वृद्धि की गई है। पुलिस ने इस मामले में अन्य वैधानिक कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने सोशल मीडिया पर सतर्क निगरानी रखते हुए अभियुक्त के आपराधिक कृत्य का पता लगाया और तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि समाज में कानून-व्यवस्था कायम रहे और कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से हथियारों का प्रदर्शन कर दहशत न फैला सके।

पुलिस द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि सोशल मीडिया पर ऐसे किसी भी प्रकार के आपराधिक कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो भी व्यक्ति इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर उन्हें इस तरह की किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

यह भी पढ़ें –

By AKHIL

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *