Azamgarh news :आजमगढ़ के थाना सिधारी पुलिस ने एक मोबाइल छिनैती के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन, एक चाकू और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है। यह गिरफ्तारी 29 सितंबर 2024 को हुई, जब एक महिला दिव्या यादव के साथ मोबाइल छिनैती की घटना हुई थी।
घटना का विवरण:
दिनांक 29.09.2024 को वादिनी दिव्या यादव, पुत्री स्वर्गीय जितेंद्र यादव, निवासी सिविल लाइन बागेश्वर नगर, थाना कोतवाली, आजमगढ़ ने थाना सिधारी पर रिपोर्ट दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल (वाहन संख्या UP50CC2603) पर सवार होकर पीछे से आया और उनका मोबाइल छीनने के बाद धक्का मारकर फरार हो गया। इस घटना के दौरान वादिनी घायल हो गई थी। इस पर थाना सिधारी में मुकदमा संख्या 374/24 धारा 304(2)/115(2) बीएनएस दर्ज किया गया। मामले की विवेचना उप-निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रभारी चौकी इटौरा थाना सिधारी, द्वारा की जा रही थी।
गिरफ्तारी का विवरण:
इसी मामले की विवेचना के दौरान उप-निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ 29 सितंबर 2024 को शाम 8:30 बजे अभियुक्त संजय कुमार पुत्र राजकुमार, निवासी ग्राम बिहरोजपुर, थाना सिधारी, उम्र करीब 20 वर्ष को खेमऊपुर मार्ग, इटौरा के पास से गिरफ्तार किया। संजय कुमार के पास से एक आईटेन एंड्रॉयड मोबाइल, एक अवैध चाकू और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (वाहन संख्या UP50CC2603) बरामद की गई।पूछताछ के दौरान अभियुक्त संजय कुमार ने स्वीकार किया कि उसने इटौरा स्थित देवराज कंप्यूटर के सामने से एक लड़की से मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। लड़की स्कूटी पर सवार होकर आजमगढ़ की ओर जा रही थी, जब संजय ने उसे मोबाइल छीन लिया। इस घटना को लेकर थाना सिधारी में मुकदमा संख्या 374/24 धारा 304(2)/115(2) बीएनएस दर्ज किया गया है।साथ ही, अभियुक्त के पास से बरामद अवैध चाकू के संबंध में मुकदमा संख्या 375/24 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला भी पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:
- मुकदमा संख्या 374/2024, धारा 304(2) 115(2) बीएनएस, थाना सिधारी, आजमगढ़।
- मुकदमा संख्या 375/24, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, थाना सिधारी, आजमगढ़।
यह भी पढ़ें –
- Azamgarh News: अपमिश्रित शराब मामले में चार और आरोपी गैंगस्टर एक्ट में शामिल
- Azamgarh News:अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, आज़मगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी
- Azamgarh News:धारदार हथियार से हमला करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
- मिशन शक्ति फेज-5.0: आजमगढ़ पुलिस का महिला सशक्तिकरण अभियान
- Azamgarh News: पुलिस ने 85 खोए हुए एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए, अब तक कुल 1005 मोबाइल किए जा चुके हैं सुपुर्द