आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पवई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
दिनांक 14 अगस्त 2025 को थाना पवई क्षेत्र की एक पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी थी कि अभियुक्त अनुज गौड़ उर्फ गोलू पुत्र कमलेश गौड़, निवासी डेमरी, थाना बडहलगंज, जनपद गोरखपुर (वर्तमान पता – गीता नगर सोसाइटी, गली नं० 59, थाना गोडोदरा, जिला सूरत, गुजरात) ने उसकी इच्छा के विरुद्ध जबरन दुष्कर्म किया तथा उसका अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता के माता-पिता को जान से मारने की धमकी भी दी थी।
इस संबंध में थाना पवई पर मु0अ0सं0 229/25, धारा 64/351(3) भा0द0वि0 व 67ए आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।