Azamgarh news :आजमगढ़ जिले के मेंहनगर थाना पुलिस ने जेवरात छिनैती के मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। घटना 16 सितंबर 2024 की है, जब बलेलपुर निवासी श्रीमती कविता से अहियाई बाजार तिराहा पर बाइक सवार बदमाशों ने उनके बैग की छिनैती कर ली थी। उनके बैग में सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायल, बच्चों की चुड़ियाँ, कुछ नगदी, आधार कार्ड और मोबाइल था।
गिरफ्तारी और बरामदगी का विवरण
मेंहनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक अनुराग कुमार और उनकी टीम ने 30 सितंबर 2024 को डीहा मगही नदी पुल से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों की पहचान आशीष पुत्र सच्चेलाल, अंकुर पुत्र धरमू राम और रितेश कुमार पुत्र महेन्द्र, सभी निवासी मोहब्बतपुर थाना मुबारकपुर, आजमगढ़, के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटे गए जेवरात, चोरी की मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, और एक अवैध तमंचा बरामद किया।
बरामद सामान:
- एक चोरी की मोटरसाइकिल
- एक लूट का मोबाइल फोन
- पीली धातु का पुराना लॉकेट
- सफेद धातु की पायल, बच्चों की चार चुड़ियाँ, और बिछुआ
- दो पुरानी सफेद धातु की अंगूठियाँ
- एक 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस
आपराधिक मामला और विधिक कार्रवाई
- अभियुक्तों के खिलाफ मु0अ0सं0 375/2024 धारा 304(2) बीएनएस और मु0अ0सं0 392/2024 धारा 317(2) व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है।
पुलिस टीम का सराहनीय कार्य -इस कार्रवाई में प्र0नि0 अनुराग कुमार, निरीक्षक जयप्रकाश यादव, महिला उपनिरीक्षक रानी साहू और सिपाही अतुल कुमार शुक्ला, अजय कुमार राय, गिरजेस कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।