आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना बिलरियागंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 08 अगस्त 2025 को उपनिरीक्षक लवकुश कुमार मय हमराह का0 शिवम शर्मा, विरेन्द्र कुमार, सुमित कुमार राव द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन चोर उपेन्द्र उर्फ सोनू यादव पुत्र रामवृक्ष यादव निवासी ग्राम जमील मोहम्मदपुर थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़ को वाहन सहित गिरफ्तार किया गया था। इस प्रकरण में मु0अ0सं0 251/25 धारा 317(2) बीएनएस में कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा गया था।
इसी मुकदमे में वांछित अभियुक्त विरेंद्र कुमार पुत्र रामप्रताप निवासी सवरुपुर रामपुर थाना जीयनपुर फरार चल रहा था, जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी।
आज दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को उपनिरीक्षक प्यारे राम मय हमराह हे0का0 गांधी यादव, का0 स्वातेश कुमार व का0 अतुल सिंह यादव चेकिंग व संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में कस्बा बिलरियागंज क्षेत्र में मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त अपने घर पर मौजूद है।
पुलिस टीम ने मुखबिर की निशानदेही पर घेराबंदी करते हुए अभियुक्त विरेंद्र कुमार को उसके घर ग्राम सवरुपुर रामपुर से सुबह 11:30 बजे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
- उ0नि0 प्यारे राम
- हे0का0 गांधी यादव
- का0 स्वातेश कुमार
- का0 अतुल सिंह यादव
— थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़
रिपोर्ट: ग्राउंड न्यूज नेटवर्क, आजमगढ़