Azamgarh :बिलरियागंज पुलिस ने हत्या के प्रयास के वांछित आरोपी को किया गिरफ्तारआजमगढ़

शेयर जरूर कीजिए.

Azamgarh :पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आजमगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना बिलरियागंज पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित अभियुक्त रजनीकान्त पुत्र नेबूलाल निवासी ग्राम ककरही दुलार को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 20 अक्टूबर 2025 को ग्राम ककरही दुलार निवासी वादी चक्रवान चन्द्र भास्कर ने थाने पर तहरीर दी थी कि रात करीब 8 बजे पटाखा फोड़ने के विवाद को लेकर गाँव के ही रजनीकान्त, अरुण कुमार, पवन और नेबूलाल ने एक राय होकर वादी व उसके भाई अखिलेश कुमार भास्कर की पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा जान से मारने की धमकी दी।

इस मामले में थाना बिलरियागंज पर मुकदमा संख्या 359/2025, धारा 352/115(2)/351(3)/109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई थी।

विवेचना के दौरान पुलिस ने वांछित आरोपी रजनीकान्त (उम्र लगभग 21 वर्ष) को 22 अक्टूबर 2025 की सुबह 9:45 बजे नहर पुलिया नसीरपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

Leave a Comment