समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधान परिषद सदस्य शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने अपने निजी कोष से जरूरतमंदों में 15 ठेले, 4 ट्राईसाइकिल, 1 व्हीलचेयर और 23 लोगों को ₹1,97,000 (एक लाख सत्तानवे हजार रुपये) के चेक वितरित कर सहायता प्रदान की। यह कार्यक्रम जरूरतमंदों की मदद और समाजसेवा की भावना के तहत आयोजित किया गया, जिसमें सहायता पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
कार्यक्रम के दौरान एमएलसी गुड्डू जमाली ने कहा कि वे राजनीति में लाभ के लिए नहीं बल्कि जनता की सेवा के लिए आए हैं। उन्होंने कहा — “मैंने जनता की सेवा का जो बीड़ा उठाया है, उसे जीवनभर निभाता रहूंगा। गरीबों और असहायों की सेवा ही मानवता की सच्ची सेवा है।” उन्होंने कहा कि वे जब राजनीति में नहीं थे तब भी जरूरतमंदों की मदद करते रहे हैं और आज भी जनता की दुआओं से ही इस मुकाम पर हैं।
जमाली ने आगे कहा कि सेवा (खिदमत) करने से जो सुकून मिलता है, वह किसी और कार्य से नहीं मिलता। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि वे हर परिस्थिति में उनके साथ खड़े रहेंगे और जनसेवा का कार्य निरंतर जारी रहेगा।
इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समाज के वंचित, शोषित और जरूरतमंद वर्ग के सच्चे हितैषी हैं। उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ता जमीन पर रहकर जनता की सेवा में लगे हैं, जबकि वर्तमान सरकार केवल कागजी विकास दिखा रही है। यादव ने दावा किया कि पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की एकजुटता के बल पर 2027 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार बनेगी।
ट्राईसाइकिल प्राप्त करने वाले
- करण गौंड पुत्र तारक गौंड, ग्राम रामपुर कुकरउछी (ब्लॉक हरैया)
- श्याम राज पुत्र पुरुषोत्तम, ग्राम देवसीपुर (ब्लॉक जहानागंज)
- मोहम्मद अहमद, पुरसोफी मुबारकपुर
- वसीम अहमद पुत्र अंसार अहमद, ग्राम चांदपट्टी (ब्लॉक हरैया)
व्हीलचेयर प्राप्त करने वाले
- अल्तमश पुत्र जियाउर्रहमान, मोहल्ला हैदराबाद, मुबारकपुर
ठेला प्राप्त करने वाले
मोहम्मद शोएब उर्फ जुम्मन, मोइनुद्दीन, अंबिका, श्रीराम राजभर, मोहम्मद आदिल, आलमगीर, सादिक, प्रभुनाथ गुप्ता, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद इकराम, मोहम्मद असलम, अलाउद्दीन, तस्लीम, आलम अली कुरैशी, नन्द किशोर बौद्ध — सहित 15 लाभार्थियों को ठेले प्रदान किए गए।
चेक से सहायता पाने वाले (कुल 23 लाभार्थी, राशि ₹1,97,000)
परमी हरखू, संदीप यादव, बिन्दु जयप्रकाश, संवारी, रीना, संवारू प्रजापति, ज़ुल्फ़ा हसन, यमन जावेद, सेराज, मुन्ना गुप्ता, महफूज, सिराजुद्दीन, साइना आमिर, बकाउल्लाह, मोहम्मद असलम, मोहन राम, अनीता, रफ़ीउज़्ज़म, मोहम्मद इकराम, वसीम नेयाज, छेदी गौंड, कीरत राजभर और नौशाद — को सहायता राशि प्रदान की गई।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता, स्थानीय जनता और सामाजिक संगठन मौजूद रहे। सभी ने एमएलसी गुड्डू जमाली के समाजसेवी प्रयासों की सराहना की।