जनपद आज़मगढ़ पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता अभियान के तहत आज दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से एक लाइव लेक्चर सीरीज़ आयोजित की गई।
इस लेक्चर सीरीज़ का उद्देश्य आमजन को साइबर अपराधों जैसे– ओटीपी फ्रॉड, यूपीआई धोखाधड़ी, डिजिटल अरेस्ट आदि से बचाव के उपायों की जानकारी देना रहा। कार्यक्रम के दौरान साइबर हेल्पलाइन से संबंधित जानकारी भी साझा की गई तथा लाइव सत्र में प्राप्त शिकायतों एवं प्रश्नों के उत्तर भी तत्परता से प्रदान किए गए।
इस श्रृंखला का संचालन साइबर सेल के हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश जायसवाल द्वारा किया गया। पुलिस प्रशासन ने बताया कि आगामी सत्रों में वरिष्ठ अधिकारीगण एवं साइबर विशेषज्ञ भी सहभागिता करेंगे, ताकि आमजन को विस्तृत जानकारी और मार्गदर्शन मिल सके।
आज़मगढ़ पुलिस ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे आगामी लाइव लेक्चर सीरीज़ में अधिक से अधिक संख्या में जुड़ें तथा साइबर अपराधों से बचाव हेतु स्वयं एवं अपने परिजनों को जागरूक करें।