आजमगढ़ : 01 करोड़ की अवैध विदेशी शराब बरामद, 02 अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन में आबकारी विभाग, एसटीएफ व थाना कन्धरापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध विदेशी मदिरा की एक बड़ी खेप बरामद की है। कार्रवाई पूर्वाचल एक्सप्रेसवे पर की गई, जिसमें दो अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार किए गए। बरामद की गई शराब की अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को आबकारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया (क्षेत्र-2 सगड़ी) विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान एसटीएफ निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को सूचना मिली कि पूर्वाचल एक्सप्रेसवे पर 229 किमी पर एक कंटेनर वाहन के साथ दो संदिग्ध व्यक्ति मौजूद हैं।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कन्धरापुर पुलिस, आबकारी विभाग व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने 232 किमी टोल प्लाजा के पास वाहन MH04KF4377 को रोका। पूछताछ में चालक भीमा राम (25 वर्ष) व साथी योगेश कुमार (24 वर्ष), दोनों निवासी बाड़मेर (राजस्थान) ने स्वीकार किया कि वे पंजाब से अवैध शराब लेकर बिहार जा रहे थे।

वाहन की तलाशी में McDOWELL’S No.1 (For Sale in Punjab Only) ब्रांड की बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई।

बरामदगी का विवरण:

  • McDOWELL’S No.1 (750 ML) – 227 पेटी (2724 बोतल) = 2043 लीटर
  • McDOWELL’S No.1 (375 ML) – 168 पेटी (4032 बोतल) = 1512 लीटर
  • McDOWELL’S No.1 (180 ML) – 142 पेटी (6816 बोतल) = 1226.8 लीटर
    कुल बरामदगी: 537 पेटियाँ, 4781.8 लीटर अवैध विदेशी मदिरा
    अनुमानित कीमत: लगभग ₹1 करोड़
    अन्य बरामदगी: ₹4600 नकद, दो मोबाइल फोन व कंटेनर वाहन

पूछताछ में खुलासा:
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे मिलकर एक गैंग बनाकर वाहनों के चेचिस और नम्बर बदलकर अवैध शराब की तस्करी करते हैं। यह शराब चंडीगढ़ (सेक्टर-26 ट्रांसपोर्ट नगर) से लादकर बिहार में बिक्री हेतु ले जाई जा रही थी। वाहन के कागजात और बोतलों के QR कोड फर्जी पाए गए।

पंजीकृत मुकदमा:

  • मु.अ.सं. 317/2025, धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम एवं 318(4) BNS
  • थाना: कन्धरापुर, जनपद – आजमगढ़

गिरफ्तार अभियुक्त:

  1. भीमा राम पुत्र मगा राम, निवासी सोमानी का धडीक, थाना ग्रामीण बाड़मेर, राजस्थान (उम्र 25 वर्ष)
  2. योगेश कुमार पुत्र हरिराम, निवासी कातरला, थाना धोरीमना, जनपद बाड़मेर, राजस्थान (उम्र 24 वर्ष)

गिरफ्तारी करने वाली संयुक्त टीम:

  • आबकारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया (क्षेत्र-2 सगड़ी)
  • प्रभुनारायण सिंह (प्रभारी निरीक्षक क्षेत्र-1 सदर)
  • निरीक्षक आनन्द विक्रम, संजय कुमार, बृजगोपाल
  • एसटीएफ निरीक्षक अनिल कुमार सिंह व हमराह टीम
  • थाना प्रभारी कन्धरापुर निरीक्षक अनुराग कुमार व पुलिस टीम


संयुक्त टीम की सतर्कता से अवैध शराब की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाया गया है। यह कार्रवाई पुलिस, आबकारी विभाग और एसटीएफ के बीच उत्कृष्ट समन्वय और त्वरित कार्रवाई का उदाहरण है।


Leave a Comment