सेवा ही सर्वोत्तम श्रद्धांजलि: 150 कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान, अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने किया प्रेरित

शेयर जरूर कीजिए.

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं सदर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने अपने पूज्य पिता एवं भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री स्वर्गीय राजेन्द्र मिश्रा की 21वीं पुण्यतिथि पर विविध जनसेवा कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उनके मुण्डा स्थित आवास पर भव्य रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 150 भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। स्वयं अखिलेश मिश्रा ने जिला अस्पताल में रक्तदान किया, वहीं उनकी धर्मपत्नी कंचन मिश्रा ने महिला पदाधिकारियों के साथ महिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित कर मानवता का संदेश दिया।

कार्यक्रम में शामिल हुए प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य धर्मेन्द्र सिंह ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि “स्वर्गीय राजेन्द्र मिश्रा ने अपना जीवन जनसेवा को समर्पित किया। वे सच्चे अर्थों में जनता के नेता थे, जिनकी याद आज भी लोगों के दिलों में जीवित है।” उन्होंने रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए कहा कि “अखिलेश मिश्रा गुड्डू अपने पिता के अधूरे सपनों को पूरा करने में जुटे हैं।”

जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह ने अपने संस्मरण साझा करते हुए कहा कि “जब मैं 16 वर्ष का था, तभी स्वर्गीय राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा के नेतृत्व में भाजपा में कार्य करना शुरू किया था। वे मेरे पहले राजनीतिक गुरु थे। सीमित संसाधनों में उन्होंने भाजपा को मजबूत किया, और उनके नेतृत्व में तरवां क्षेत्र सदस्यता अभियान में प्रदेश में अव्वल रहा। लेकिन 21 वर्ष पूर्व आज ही के दिन उनकी निर्मम हत्या कर दी गई। उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता।”

इस अवसर पर अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने कहा कि “मैं हर वर्ष अपने पिता की पुण्यतिथि पर सेवा के कार्यों के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है, क्योंकि इससे किसी का जीवन बचाया जा सकता है। इस वर्ष 150 से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया है। गरीब बच्चों को पेन, पेंसिल, वस्त्र और भोजन सामग्री वितरित की गई। जनता की सेवा करने की प्रेरणा मुझे अपने पिता से मिली है और मैं उन्हीं के दिखाए मार्ग पर आगे बढ़ रहा हूं।”

श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धर्मेन्द्र सिंह, नीलम सोनकर, ध्रुव सिंह, हौसला प्रसाद उपाध्याय, जयनाथ सिंह, विनोद राय, आर.पी. राय, श्रीकृष्ण पाल, प्रेम प्रकाश राय, देवेंद्र सिंह, मंजू सरोज, लक्ष्मण मौर्य, विनय प्रकाश गुप्ता, जयप्रकाश पांडेय, चंदेश्वर राय, सत्येंद्र राय, शौरभ उपाध्यक्ष, राकेश सिंह, हरिवंश मिश्रा, नागेंद्र पटेल, विनोद उपाध्याय, शौरभ सिंह बीनू, पवन सिंह, मुन्ना अवनीश मिश्रा, मृगांक शेखर सिंह, विवेक निषाद, अवनीश चतुर्वेदी, मिथिलेश चौरसिया, सुनील मिश्रा, दीपक राय, योगेंद्र यादव, अजय मौर्य, विशाल श्रीवास्तव, सुरेंद्र सिंह और शैलेंद्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment