नेशनल साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस माह (NCSAM) के अंतर्गत आजमगढ़ पुलिस द्वारा गुरुवार को साइबर अपराधों से बचाव हेतु एक विशेष जनजागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात श्री विवेक त्रिपाठी के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती आस्था जायसवाल के नेतृत्व में बेलइसा चौराहे पर आयोजित किया गया।
इस दौरान थाना साइबर क्राइम की टीम ने लाउडहेलर और पम्पलेट वितरण के माध्यम से आमजन को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों जैसे—
फर्जी पुलिस या सीबीआई अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धन उगाही, फर्जी लिंक या ऐप डाउनलोड करवाकर ठगी, लॉटरी/गिफ्ट स्कैम, सोशल मीडिया पर अन्जान लोगों से दोस्ती कर ठगी, म्यूल अकाउंट और फर्जी मोबाइल नंबर से जुड़ी धोखाधड़ी— के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि साइबर ठगी का शिकार होने पर भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा संचालित हेल्पलाइन 1930 पर तुरंत कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें, जिससे अपराध को रोका जा सके।
कार्यक्रम के दौरान निम्न प्रमुख बिंदुओं पर भी जागरूकता दी गई –
- बैंकिंग फ्रॉड, क्यूआर कोड स्कैन कर ठगी
- व्हाट्सएप हैकिंग, OLX और KYC आधारित ठगी
- फर्जी ऐप्स, ऑनलाइन लोन स्कैम, हनी ट्रैपिंग
- एटीएम और इंटरनेट मीडिया से जुड़ी धोखाधड़ी
- निवेश और गेमिंग ऐप के जरिए ठगी
- सेक्सटॉर्शन और न्यूड कॉल ब्लैकमेलिंग
- मेट्रीमोनियल वेबसाइटों पर शादी के झांसे से धोखाधड़ी
सेक्सटॉर्शन से सावधान रहें
पुलिस ने बताया कि साइबर अपराधी सोशल मीडिया पर फर्जी महिला प्रोफाइल बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं, फिर व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल के माध्यम से अश्लील वीडियो दिखाकर स्क्रीन रिकॉर्डिंग के जरिए ब्लैकमेल करते हैं।
जनता को सलाह दी गई कि—
- किसी भी अजनबी की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें।
- अनजान नंबर से आने वाली वीडियो कॉल न उठाएं।
- यदि कॉल उठानी आवश्यक हो तो कैमरे पर अंगूठा या कवर रखें।
- किसी भी ठगी की स्थिति में तुरंत 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत करें।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी:
- म0नि0 श्रीमती विभा पाण्डेय, थाना साइबर क्राइम, आजमगढ़
- उ0नि0 रजत सिंह, थाना साइबर क्राइम, आजमगढ़
- का0 महिपाल यादव, थाना साइबर क्राइम, आजमगढ़
- म0का0 संज्ञा देवी, थाना साइबर क्राइम, आजमगढ़
- म0का0 प्रियंका गौड़, थाना साइबर क्राइम, आजमगढ़