डीएवी कॉलेज मैदान में हुआ ‘उ0प्र0 ट्रेड शो स्वदेशी मेला–2025’ का शुभारंभएमएलसी विजय बहादुर पाठक ने किया उद्घाटन, कहा—“स्वदेशी वस्तुएं अपनाएं, देश को सशक्त बनाएं”

शेयर जरूर कीजिए.


डीएवी डिग्री कॉलेज, आजमगढ़ के मैदान में उद्योग विभाग द्वारा आयोजित “उ0प्र0 ट्रेड शो स्वदेशी मेला–2025” का भव्य शुभारंभ मा0 विधान परिषद सदस्य श्री विजय बहादुर पाठक ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। यह स्वदेशी मेला 09 से 18 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा।

उद्घाटन अवसर पर मा0 पाठक ने कहा कि स्वदेशी मेला का उद्देश्य प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को बढ़ावा देना और स्थानीय उत्पादों, हस्तशिल्पियों तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को एक बड़ा मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि यह मेला उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक साथ आयोजित किया जा रहा है, ताकि दिवाली से पहले स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री और प्रचार-प्रसार को गति मिले।

एमएलसी ने जनता से अपील की कि वे मेले में आकर स्वदेशी उत्पादों को खरीदें और स्थानीय उत्पादकों का उत्साहवर्धन करें। उन्होंने कहा कि “भारत में बने हर उत्पाद में हमारे श्रमिकों का पसीना है, इसलिए हमें स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग कर देश को सशक्त बनाना चाहिए।”

श्री पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मार्गदर्शन में यह मेला आयोजित किया जा रहा है, ताकि स्टॉल लगाने वाले व्यापारी और कारीगर मेले के अंत में यह महसूस करें कि उनकी बिक्री बढ़ी है। उन्होंने मेले के व्यापक प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया।

सीएम युवा उद्यमी योजना के तहत चेक वितरण
कार्यक्रम में एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत युवाओं को प्रोत्साहन चेक भी वितरित किए।

  • हिमांशु श्रीवास्तव को प्ले स्कूल हेतु ₹2,71,111 का चेक
  • रविंद्र यादव को ऑयल मिल हेतु ₹5 लाख का चेक
  • कौशल्या यादव को नट्स रोस्टिंग एवं पैकेजिंग हेतु ₹5 लाख का चेक प्रदान किया गया।

इसके अतिरिक्त, शिक्षा, उद्योग और डेयरी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए डॉ. सुबोध, यश जायसवाल, और अजय सिंह को सम्मानित किया गया।

सीडीओ और उपायुक्त उद्योग की अपील
मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना ने कहा कि “जनपदवासी एक दिन अवश्य मेले में आएं और स्वदेशी वस्तुओं की खरीद कर स्थानीय उत्पादकों को आर्थिक सहायता दें।”
उपायुक्त उद्योग श्री एस.एस. रावत ने बताया कि मेले में प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है।

इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त उद्योग श्री रंजन चतुर्वेदी, जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह, विभिन्न अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Comment