सीतापुर में अनोखी शिकायत: पति बोला – “मेरी पत्नी रात में नागिन बनकर डराती है”

शेयर जरूर कीजिए.


उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसने प्रशासन को भी हैरान कर दिया। यहां एक व्यक्ति ने समाधान दिवस के मौके पर जिला अधिकारी (डीएम) से गुहार लगाई कि उसकी पत्नी रात में “नागिन बन जाती है” और उसे डराती है।

मामला महमूदाबाद तहसील के लोधासा गांव का है। गांव के निवासी मेराज ने अपनी पत्नी नसीमुन पर आरोप लगाया है कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है और रात में नागिन का रूप धारण कर उसे डराती है, जिससे वह ठीक से सो नहीं पाता।

4 अक्टूबर को आयोजित समाधान दिवस के दौरान मेराज ने डीएम अभिषेक को एक प्रार्थना पत्र सौंपा। शुरू में अधिकारियों को लगा कि शिकायतकर्ता मानसिक रूप से अस्थिर है, लेकिन बार-बार शिकायत करने के बाद उसका आवेदन औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया गया।

प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस को जांच और निस्तारण के निर्देश दिए हैं।

अपने आवेदन में मेराज ने यह भी लिखा कि उसकी पत्नी ने एक बार उसे जान से मारने की कोशिश की, लेकिन संयोग से उसकी आंख खुल जाने के कारण वह बच गया। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह आरोप मेराज की कल्पना भी हो सकता है।

फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह मामला मानसिक भ्रम का है या इसके पीछे कोई वास्तविक विवाद छिपा है।

Leave a Comment