बेटा ऑनलाइन गेम में 10 लाख हारा — जेवर चोरी पकड़े जाने पर मां की निर्मम हत्या, तीन दिन बाद फतेहपुर से आरोपी गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.

प्रतिबंधित ऑनलाइन गेम एविएटर में लगभग 10 लाख रुपये हारने के बाद जेवर चोरी करते पकड़े जाने पर 21 वर्षीय निखिल ने अपनी माँ रेनू की धारदार हमले कर हत्यारत कर दिया। पुलिस ने तीन दिन बाद सोमवार को निखिल को फतेहपुर के सुल्तानपुर से गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी निपुण अग्रवाल ने हमले व गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

घटना की जानकारी के अनुसार डेरी संचालक रमेश यादव की पत्नी रेनू को 3 अक्टूबर को गंभीर चोटों के साथ घर पर पाया गया था। प्राथमिक जांच में पता चला कि निखिल पिछले करीब एक साल से ऑनलाइन गेम व सट्टेबाजी में लिप्त था और उसने मोबाइल एप के जरिए कुल मिलाकर करीब 50 लाख रुपये के लेनदेन किए थे। गेम में हारे हुए पैसों की भरपाई के लिए उसने कई एप से हाई-इंटरेस्ट लोन भी लिये थे और कर्जदारों द्वारा लगातार दबाव बनाये जाने से वह तनाव में था।

पुलिस पूछताछ में निखिल ने बताया कि 3 अक्टूबर को वह जेवर चोरी करने घर में अलमारी तोड़ रहा था, तभी उसकी मां रेनू उसे देख गयीं। पकड़े जाने के डर से निखिल ने पेचकस से उन पर वार किए और बाद में गैस सिलिंडर से सिर पर प्रहार किया। आरोपित घटना के बाद जेवर उठाकर और पिता की बाइक लेकर फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि वह चारबाग स्टेशन होते हुए त्रिवेणी एक्सप्रेस से भागा था, लेकिन पुलिस ने तलाशी के दौरान उसे फतेहपुर के सुल्तानपुर इलाके से पकड़ लिया।

डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि आरोपी पहले भी घर से जेवर चोरी कर चुका था। पूछताछ में यह भी सामने आया कि निखिल ने गेम खेलने के लिए दोस्तों व महिला मित्र से भी पैसे लिए थे; महिला मित्र से भी पुलिस ने पूछताछ की है। आरोपी ने स्वीकार किया कि कर्ज देने वाले मोबाइल डाटा के दुरुपयोग की धमकियाँ दे रहे थे और उनसे हो रहे दबाव के कारण वह परेशान था।

मामले में निखिल ने बच्चों से झूठी कहानी रची — उसने अपने मामा व दोस्त को फोन कर बताया कि घर में घुसकर बदमाशों ने लूटपाट की और माँ पर हमला किया गया। परिजन घर पहुंचने पर रेनू लहूलुहान मिलीं जबकि निखिल लापता था; बाद में वह पकड़ा गया।

हत्या की खबर सुनाकर परिवार में कोहराम मच गया। पिता रमेश यादव ने आरोपित बेटे के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि अगर पुलिस उसे सौंपे तो वह खुद आरोपी को मौत की सजा दिलाने की मांग करेंगे। रमेश ने अधिकारियों से निखिल को कड़ी सजा देने की गुहार लगाई।

पुलिस ने मामला हत्या व चोरी का दर्ज कर अभियोजन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आगे की विस्तृत जांच जारी है और पुलिस आरोपित के गेम-लोन संबंधी लेनदेन व जुड़े अन्य लोगों की भी पड़ताल कर रही है।

Leave a Comment