आजमगढ़ : रेलवे लाइन के किनारे मिला मजदूर का शव, हत्या की आशंका

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़। जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 6, चंद्रशेखर आजाद नगर निवासी छोटेलाल मोदनवाल (40 वर्ष) का शव रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में फूलपुर बस स्टॉप से लगभग 100 मीटर दूर रेलवे लाइन के किनारे, देसी शराब की दुकान के पास मिला। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

सुबह टहलने निकलीं महिलाओं ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए, जहां एक चप्पल मिली और मृतक के माथे पर चोट के निशान पाए गए। पुलिस को हत्या या दुर्घटना की आशंका है। छोटेलाल, जो सूरत (गुजरात) में मजदूरी करता था, एक सप्ताह पहले ही अपने घर फूलपुर आया था। वह पांच भाइयों में सबसे छोटा था। पांच वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी, लेकिन पारिवारिक विवाद के कारण उसकी पत्नी मायके में रह रही थी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि शराब की दुकान के आसपास यह तीसरी संदिग्ध मौत है। उनका आरोप है कि दुकान देर रात तक खुली रहती है, जहां नशे में झगड़े आम हैं। पुलिस ने दो अज्ञात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है और शराब ठेके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। थाना प्रभारी फूलपुर ने बताया कि मामले की गहन जांच चल रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा होगा।

Leave a Comment