सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री अपलोड करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।मामला मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सैफपुर उर्फ बाजनपुर निवासी अमन राजभर से जुड़ा है। 27 सितंबर 2025 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर ट्यूटर आईडी @Bahujansenaa से शिकायत प्राप्त हुई थी कि आरोपी ने Instagram आईडी rajbhar-brand7535 के माध्यम से बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के विरुद्ध एक अभद्र एवं अपमानजनक AI-संपादित वीडियो अपलोड किया है।
इस वीडियो में भगवान राम को बाबा साहब अंबेडकर पर हथौड़े से प्रहार करते हुए दिखाया गया था, जिससे बहुजन समाज की आस्था को ठेस पहुँची और व्यापक रोष फैल गया।
शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष मनीष पाल के निर्देशन में जांच की गई। पुष्टि होने पर मु.अ.सं. 102/25 धारा 302 बीएनएस व 67 आईटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
पुलिस की टीम ने विवेचक उपनिरीक्षक ओमप्रकाश कन्नौजिया के नेतृत्व में आरोपी अमन राजभर को 29 सितंबर 2025 को थाना परिसर में ही विधिसम्मत तरीके से हिरासत में लिया।