शौकत अली पर भड़के भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद राजभर, मुख्यमंत्री से मिलकर कार्रवाई की उठाई मांग !

शेयर जरूर कीजिए.

एआइएमआइएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली द्वारा राष्ट्र नायक महाराजा सुहेलदेव पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर विरोध तेज हो गया है। प्रदेश भर में कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है। इसी क्रम में लालगंज भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर इस प्रकरण पर सख्त रुख अपनाने की मांग की है।

विनोद राजभर ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव राष्ट्रीय नायक थे, जिन्होंने सालार मसूद को पराजित कर समाज व राष्ट्र की रक्षा की थी। उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाने का प्रयास किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि शौकत अली जैसे नेता समाज और राष्ट्र में द्वेष फैलाने का काम कर रहे हैं, जिससे हिंदू समाज की आस्था को ठेस पहुंच रही है।

भाजपा जिला अध्यक्ष ने मांग की कि इस मामले में प्रदेश के सभी जिलों में एफआईआर दर्ज कराई जाए और दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई हो। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो भाजपा कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

राजभर ने कहा कि यह बयान एआइएमआइएम की विचारधारा को दर्शाता है और इस बार ऐसे नेताओं पर सख्त कार्रवाई जरूरी है ताकि भविष्य में कोई भी राष्ट्रीय नायकों का अपमान करने की हिम्मत न कर सके।

Leave a Comment