लखनऊ: तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ का आगाज आज, सीएम योगी करेंगे शुभारंभ

शेयर जरूर कीजिए.

लखनऊ के गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज से तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ की शुरुआत हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को इसका शुभारंभ करेंगे। इस आयोजन में 50 हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है।

सेवायोजन विभाग की निदेशक नेहा प्रकाश ने बताया कि इस महाकुंभ में देश-विदेश की 100 से अधिक नामी कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। यहां आठवीं पास से परास्नातक और डिप्लोमा इंजीनियरिंग तक की शैक्षिक योग्यता रखने वाले युवा लाभ उठा सकेंगे।

रोजगार महाकुंभ में तीन मंचों के जरिए युवाओं को शहर, प्रदेश और विदेशों में भी रोजगार के अवसर मिलेंगे। कंपनियां यहां ऑन-स्पॉट इंटरव्यू और प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करेंगी। इसके साथ ही प्रदर्शनी के माध्यम से युवाओं को प्रदेश की नई औद्योगिक नीतियों, कौशल विकास मॉडल और प्रगति की झलक देखने को मिलेगी।

निदेशक ने बताया कि इस आयोजन में स्टार्टअप और नवाचार पर भी विशेष फोकस होगा। डेटा-ड्रिवेन सॉल्यूशंस पर काम करने वाली बहुचर्चित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनियां भी शामिल होंगी। तकनीक और शोध से जुड़े युवा सीधे स्टार्टअप इकोसिस्टम में प्रवेश कर सकेंगे। कंपनियां सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, क्लाउड कंप्यूटिंग, एआई, हार्डवेयर डिजाइन, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग जैसे क्षेत्रों में नौकरियों के अवसर देंगी।

क्या आप चाहेंगे कि मैं इस खबर के लिए एक थंबनेल डिज़ाइन भी तैयार कर दूं, ताकि इसे सीधे आपके Ground News Network चैनल पर पोस्ट किया जा सके?

Leave a Comment