कलेक्ट्रेट में छात्र नेताओं की पुलिस से धक्का-मुक्की, तिरंगा यात्रा निकाल किया प्रदर्शनखाद, सड़क, छात्रसंघ चुनाव और अन्य समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

शेयर जरूर कीजिए.

बलिया। यूपी के बलिया जिले में सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर उस समय हंगामे का केंद्र बन गया जब बड़ी संख्या में छात्र और छात्र नेता तिरंगा यात्रा निकालते हुए वहां पहुंचे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन छात्र नेता अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे और डीएम से मिलने की जिद पर अड़ गए। इस दौरान छात्रों और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई।

पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के आह्वान पर आयोजित तिरंगा यात्रा सतीशचंद्र कॉलेज से शुरू होकर नगर भ्रमण करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। कलेक्ट्रेट पहुंचने के बाद छात्र नेताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

समस्याओं को लेकर जमकर हंगामा
समिति के संयोजक नागेंद्र बहादुर सिंह ‘झुन्नू’ ने कहा कि पूरा जनपद बाढ़ की मार झेल रहा है, लेकिन राहत सामग्री के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। बिजली, सड़क और स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमराई हुई हैं।

छात्र नेताओं ने छात्रसंघ चुनाव कराने की भी जोरदार मांग की। छात्र नेता अरविंद गोंडवाना ने आरोप लगाया कि जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद गोंड खरवार जाति के छात्रों को जाति प्रमाणपत्र जारी नहीं किया जा रहा है, जिससे छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष राहुल मिश्र ने कहा कि समितियों पर खाद उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण किसान निजी दुकानों से महंगे दामों पर खाद खरीदने को मजबूर हैं।

डीएम का आश्वासन
छात्रों की मांगों को सुनने के बाद जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि अगर विश्वविद्यालय नियमावली जारी करता है और महाविद्यालय से तिथि प्राप्त होती है, तो छात्रसंघ चुनाव कराए जाएंगे। साथ ही अन्य समस्याओं के निस्तारण पर भी त्वरित कार्यवाही करने का भरोसा दिया।

इन छात्र नेताओं की रही अहम भूमिका
इस दौरान कार्यक्रम का संचालन छात्र नेता धनजी यादव ने किया। मौके पर अविनाश सिंह नंदन, मिथिलेश यादव मोती, अनुपम उपाध्याय, आदित्य योगी, रितेश पांडेय, प्रमोद यादव, विश्वकर्मा साहनी, हरेंद्र यादव, छोटू उपाध्याय, अंकित ओझा, लक्ष्मी यादव, नीरज प्रताप सिंह, शिवा पासी, राज भारती, विशाल पाठक सहित सैकड़ों छात्र एवं छात्र नेता मौजूद रहे।.

Leave a Comment