थाना अहरौला पुलिस ने गैरइरादतन हत्या के मामले में वांछित आरोपी को घटना में प्रयुक्त गैस सिलेंडर के साथ गिरफ्तार कर लिया।
दिनांक 22 अगस्त 2025 की रात करीब 10 बजे वार्ड नं. 6, नगर पंचायत माहुल में मनोज नामक युवक पर उसके ही रिश्तेदार दिलीप अग्रहरी ने गैस सिलेंडर से हमला कर दिया था। घटना में मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा था।इस मामले में पीड़ित के भाई लालचन्द्र अग्रहरी की तहरीर पर थाना अहरौला में मु.अ.सं. 306/2025 धारा 110 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इलाज के दौरान मनोज की मौत हो जाने पर मुकदमे की धारा बदलकर 105 बीएनएस (गैरइरादतन हत्या) कर दी गई।
आज दिनांक 25 अगस्त 2025 को उपनिरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने टीम के साथ आरोपी दिलीप अग्रहरी (उम्र 28 वर्ष) पुत्र लालचन्द्र अग्रहरी, निवासी वार्ड नं. 6, नगर पंचायत माहुल, थाना अहरौला को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद गैस सिलेंडर बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
- नाम: दिलीप अग्रहरी
- पिता का नाम: लालचन्द्र अग्रहरी
- निवासी: वार्ड नं. 6, नगर पंचायत माहुल, थाना अहरौला, जनपद आजमगढ़
- उम्र: करीब 28 वर्ष
- पंजीकृत अभियोग: मु.अ.सं. 306/2025, धारा 105 बीएनएस, थाना अहरौला, आजमगढ़
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
- उ0नि0 सुधीर कुमार सिंह – थाना अहरौला
- का0 बलवन्त – थाना अहरौला
थाना अहरौला पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।