आजमगढ़। थाना मुबारकपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए सोनार की दुकान पर आभूषण देखने के बहाने चोरी करने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
दिनांक 11.05.2025 को शाम लगभग 5 बजे वादी शुभम सिंह पुत्र राम विभो सिंह निवासी मोहल्ला फराश टोला, कोतवाली थाना, जनपद आजमगढ़ की दुकान दीपक ज्वैलर्स पर मीरा सोनकर पत्नी गुड्डु सोनकर निवासी ग्राम रामचक थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया तथा दीपक सोनकर पुत्र बिन्देश्वरी सोनकर निवासी कस्बा थाना घोसी जनपद मऊ पहुंचे थे।
गहना देखने के बहाने दोनों ने दुकानदार का ध्यान भटकाकर एक जोड़ा झाला चोरी कर लिया। इस मामले में थाना मुबारकपुर पर मु0अ0सं0 367/2025 धारा 303(2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
आज दिनांक 24.08.2025 को उ0नि0 अखिलेश कुमार चौबे मय हमराह टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के भटौरा अंडरपास पुल के नीचे से अभियुक्त दीपक सोनकर (उम्र लगभग 30 वर्ष) को समय लगभग 20:25 बजे गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह और मीरा सोनकर मिलकर आसपास के जिलों में सोने-चांदी की दुकानों पर गहना देखने के बहाने दुकानदारों का ध्यान भटकाकर गहनों की चोरी करते हैं। चोरी के बाद यह लोग पल्सर मोटरसाइकिल से मौके से फरार हो जाते थे।
अभियुक्त ने बताया कि तमंचा व कारतूस रखने का मकसद था कि चोरी के दौरान पकड़े जाने पर लोगों को डराकर भाग सकें।
बरामदगी का विवरण
- एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर
- एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ धारा 303(2), 317(2) BNS व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी .
