24 घंटे में गैर-इरादतन हत्या का खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार — हत्या में प्रयुक्त भाला बरामद

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़। जनपद आजमगढ़ के थाना महराजगंज क्षेत्र में एक सनसनीखेज गैर इरादतन हत्या के मामले का पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सफल अनावरण करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने इस दौरान हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल भाला भी बरामद कर लिया।

दिनांक 29 जुलाई 2025 को थाना महराजगंज क्षेत्र के महाजी देवारा जदीद गांव की निवासी श्रीमती माली देवी पत्नी मनिराम निषाद ने अपने पति की हत्या को लेकर तहरीर दी थी। वादिनी के अनुसार, पुरानी रंजिश के चलते रामबचन निषाद व उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने उनके पति मनिराम निषाद (उम्र 36 वर्ष) पर गाली-गलौज करते हुए लाठी, डंडा, भाला व रॉड से हमला किया। गंभीर रूप से घायल मनिराम की इलाज के दौरान रास्ते में ही मृत्यु हो गई।

इस मामले में थाना महराजगंज पर मुकदमा संख्या 212/25 भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 115(2), 191(2), 191(3), 131, 352, 351(3), 105 BNS के अंतर्गत दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई थी।

दिनांक 31 जुलाई 2025, समय रात्रि 1:35 बजे, थाना महराजगंज के प्रभारी निरीक्षक केदारनाथ मौर्य अपनी टीम के साथ सहदेवगंज कुड़ही मार्ग पर चेकिंग के दौरान घटना में वांछित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

  1. रामबचन निषाद पुत्र राजबली (उम्र 58 वर्ष)
  2. जगदीश निषाद पुत्र रामबचन (उम्र 42 वर्ष)
  3. सतई निषाद पुत्र रामबचन (उम्र 36 वर्ष)
  4. संदीप निषाद पुत्र रामबचन (उम्र 23 वर्ष)
  5. योगेश निषाद पुत्र फौजदार (उम्र 36 वर्ष)
    (सभी निवासीगण – महाजी देवारा जदीद, थाना महराजगंज)

पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि बिजली की कटिया को लेकर मनिराम से कहासुनी हुई थी। इस दौरान मनिराम द्वारा गाली देने पर गुस्से में रामबचन ने भाला उठा लिया और डराने के लिए भाला आगे किया, जो मनिराम को लग गया। इसके बाद सतई ने भाले को निकालने की कोशिश की जिससे चोट और गहरी हो गई। घायल मनिराम की रास्ते में ही मौत हो गई। अभियुक्तों ने दावा किया कि हत्या जानबूझकर नहीं की गई, बल्कि दुर्घटनावश हुई।

  • घटना में प्रयुक्त एक भाला मौके से बरामद।
  1. प्र0नि0 केदारनाथ मौर्य
  2. उ0नि0 अवधेश कुमार यादव
  3. उ0नि0 अमित तिवारी
    (सभी थाना महराजगंज, आजमगढ़)

Leave a Comment