रक्षाबंधन पर्व और स्वच्छता अभियान के तहत सोमवार को सिधारी स्थित एस.एन.आर.डी. पब्लिक स्कूल में एक अनूठा आयोजन किया गया। नगर पालिका परिषद आजमगढ़ के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने सफाई कर्मियों को राखी बांधकर उन्हें सम्मानित किया और स्वच्छता के प्रति समाज को जागरूक करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने सफाई कर्मचारियों को तिलक लगाया, मिठाई खिलाई और उनके निरंतर परिश्रम के प्रति आभार व्यक्त किया। सफाई कर्मियों ने भी छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए एक-एक पौधा भेंट किया।
विद्यालय के निदेशक शिवम तिवारी ने सफाई कर्मचारियों के योगदान को सराहते हुए कहा कि स्वच्छता में लगे हर कर्मचारी का हमारे समाज में विशेष स्थान है, जिनका सम्मान करना हम सबकी जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक (स्वच्छ भारत मिशन शहरी) श्री संत कुमार, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक श्री दिनेश वर्मा, आईटीसी मिशन सुनहरा कल से श्री विपिन कुमार राय, सफाई नायक नेसर अहमद, सुग्रीव सहित समस्त सफाई कर्मचारी एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।