ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव को फंसाने की साजिश : प्रधान संघ ने खोला मोर्चा

शेयर जरूर कीजिए.

विकासखंड अतरौलिया के सेलेरापट्टी गांव में वायरल हुए वीडियो मामले ने नया मोड़ ले लिया है। वीडियो में ग्राम पंचायत सचिव राजेश यादव को एक महिला से पैसे लेते हुए दिखाया गया था, जिसे लेकर अब प्रधान संघ ने सचिव और ग्राम प्रधान के बचाव में मोर्चा खोल दिया है।

प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष किरण प्रकाश वर्मा ने शुक्रवार को विकासखंड मुख्यालय पर कहा कि यह पूरी घटना भाजपा नेताओं द्वारा रची गई एक पूर्व नियोजित साजिश है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब नेताओं का निजी स्वार्थ पूरा नहीं होता, तो वे अधिकारियों और कर्मचारियों को बदनाम करने और फंसाने के लिए इस तरह की रणनीति अपनाते हैं।

पंचायत सचिव राजेश यादव ने अपनी सफाई में कहा कि वायरल वीडियो पूरी तरह भ्रामक है। उन्होंने बताया कि वह एक समोसे की दुकान पर चाय पीने के बाद दुकानदार महिला को ₹500 का नोट दिए थे। चूंकि दुकानदार के पास खुले पैसे नहीं थे, इसलिए वह रकम उन्हें लौटा रही थी, उसी दौरान किसी ने जानबूझकर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। सचिव ने कहा कि इससे उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है और वे इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत कर वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।

ग्राम प्रधान सेलेरापट्टी ने भी सचिव का समर्थन करते हुए कहा कि अभी ग्राम में आवास की प्रक्रिया शुरू ही नहीं हुई है, ऐसे में पैसे मांगने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता। उन्होंने आरोप लगाया कि यह चुनावी रंजिश के चलते किया गया षड्यंत्र है और सचिव पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं।

Join Us

Leave a Comment