आजमगढ़, 31 जुलाई:
देश की सियासत, उद्योग और फिल्म जगत में अपनी अलग पहचान छोड़ने वाले स्वर्गीय अमर सिंह की पांचवीं पुण्यतिथि कल उनके पैतृक क्षेत्र तरवां के चौरी बेलहा पीजी कॉलेज में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई जाएगी।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रबंधक प्रभाकर सिंह ने बताया कि इस बार की पुण्यतिथि पर मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद श्री हरबंस सिंह शामिल होंगे। इसके अलावा देश-प्रदेश के विभिन्न कोनों से कई प्रमुख सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक हस्तियाँ पहुंचेंगी और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी।
प्रभाकर सिंह ने बताया कि
“स्व. अमर सिंह अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके योगदान को आज भी पूरे देश में याद किया जाता है। चाहे वह राजनीति हो, उद्योग जगत हो या फिल्म इंडस्ट्री – उन्होंने हर क्षेत्र में एक मिसाल कायम की।”
उन्होंने यह भी बताया कि चौरी बेलहा पीजी कॉलेज द्वारा विगत चार वर्षों से अनवरत रूप से यह पुण्यतिथि समारोह आयोजित किया जा रहा है, और इस वर्ष भी उसी श्रद्धा एवं भव्यता से आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने समस्त चाहने वालों, शुभचिंतकों और क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि वे कार्यक्रम स्थल पर पहुँचकर श्रद्धा सुमन अर्पित करें और पुण्य के भागी बनें।