प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद स्वर्गीय ठाकुर अमर सिंह की पाँचवीं पुण्यतिथि उनके पैतृक स्थान आजमगढ़ जिले के तरवां स्थित चौरी बेलहा महाविद्यालय में श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई।
श्रद्धांजलि समारोह की शुरुआत स्व. अमर सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर हुई, जिसमें प्रदेश भर से उनके प्रशंसक, सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक प्रतिनिधि शामिल हुए।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरबंस सिंह ने अमर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे भारतीय राजनीति के ऐसे पुरोधा थे, जिन्होंने न केवल राज्य, बल्कि केंद्र की राजनीति में भी निर्णायक भूमिका निभाई। उन्होंने समारोह में अमर सिंह की स्मृति में मूर्ति स्थापना हेतु 5 लाख रुपये देने की घोषणा की।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे गाजीपुर के पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह ने अमर सिंह के साथ अपने संस्मरण साझा करते हुए कहा कि वे राजनीति में ईमानदारी के पक्षधर थे और दूसरों को भी वही सीख देते थे।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर सुप्रीम कोर्ट बार काउंसिल के पूर्व उपाध्यक्ष प्रदीप राय ने अमर सिंह को बहुआयामी प्रतिभा का धनी बताते हुए कहा कि वे राजनीति, व्यापार, फिल्म और सामाजिक क्षेत्रों में अव्वल थे। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज कलाकार उनके अतिथि बनने पर आरती उतारते थे। अमर सिंह निष्ठावान मित्र थे और अपने विरोधियों को पास नहीं आने देते थे।
समाजसेवियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करते हुए स्व. अमर सिंह को उनके संघर्षशील जीवन और मजबूत संकल्प का प्रतीक बताया गया। समारोह में प्रभाकर सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अमर सिंह ने देश की राजनीति में कई बार अकेले दम पर निर्णायक भूमिका निभाई। उन्होंने दुख व्यक्त किया कि देश को आज भी उनकी आवश्यकता है।
समारोह में प्रदेश के कोने-कोने से आए लोगों ने स्व. अमर सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
वक्ताओं ने कहा कि अमर सिंह न केवल एक कुशल राजनीतिक रणनीतिकार थे, बल्कि उद्योग जगत में भी उनकी गहरी पकड़ थी। उन्होंने हर क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ी। भारतीय राजनीति के इतिहास में उनका नाम स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। वे किसी एक दल की सीमाओं में नहीं बंधे थे और सर्वदलीय लोकप्रियता प्राप्त नेता थे। अन्याय के विरुद्ध उनका संघर्ष प्रेरणादायक था।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. रमन सिंह ने किया।
समारोह में भाजपा नेता रामाधीन सिंह, श्रीकृष्ण पाल, प्रवीण सिंह, पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह, खेल समिति के अध्यक्ष रामानंद राजभर समेत अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर अजय सिंह, राघवेंद्र सिंह राजू, अनिल कुमार सिंह, विनोद सिंह, विक्रम बहादुर सिंह, अखिलेश सिंह, भूपेंद्र सिंह, मिथिलेश सिंह, राकेश सिंह, वीरभद्र प्रताप सिंह, बृजेश यादव, संजय सिन्हा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
समापन पर युवाओं से आह्वान किया गया कि वे स्व. अमर सिंह के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताए गए मार्ग पर चलें और समाज व देशहित में योगदान दें।
