आजमगढ़:डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सपा महिला इकाई का मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ प्रदर्शन

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़: समाजवादी पार्टी की महिला इकाई ने मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। पार्टी की महिला विंग की राष्ट्रीय महासचिव सुनीता सिंह बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचीं और ज्ञापन सौंपते हुए मौलाना पर मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

सुनीता सिंह ने कहा कि, “डिंपल यादव जैसी सशक्त महिला जनप्रतिनिधि पर की गई अभद्र टिप्पणी सिर्फ नारी गरिमा ही नहीं, बल्कि समाज की मर्यादा के भी खिलाफ है। समाजवादी पार्टी ऐसी बयानबाजी को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी।”

इस मौके पर समाजवादी महिला इकाई की कई महिला कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं। उन्होंने एसएसपी कार्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन कर मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सभी ने एक स्वर में कहा कि उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

Join Us

सुनीता सिंह, राष्ट्रीय महासचिव, सपा महिला इकाई
“मौलाना साजिद रशीदी ने हमारी सांसद डिंपल यादव जी पर जो टिप्पणी की है, वह पूरी तरह से अपमानजनक है। हम मांग करते हैं कि इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की जाए।”

इस विरोध प्रदर्शन में सुनीता सिंह सहित समाजवादी महिला इकाई की अनेक सदस्याएं मौजूद रहीं और पुलिस प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की

Leave a Comment