आजमगढ़ – थाना तहबरपुर पुलिस ने प्रतिबंधित पशु तस्करी एवं गौवध में वांछित शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़, 23 जुलाई 2025: थाना तहबरपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित पशु की तस्करी एवं हत्या के गंभीर मामले में वांछित शातिर अभियुक्त बुद्धराज पासवान पुत्र राजाराम पासवान निवासी ग्राम नऊवाबाग भड़हरा, थाना कोतवाली, जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के कब्जे से एक बड़ा चाकू, एक कीपैड मोबाइल और ₹370 नकद बरामद किए गए हैं।

दिनांक 04 जून 2025 को थाना तहबरपुर क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक सुदेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किमी 228.5 पर खड़ी एक 14 टायर ट्रक (UP51AT3505) में 25 गोवंशीय पशु बरामद किए गए थे, जिनमें 22 मृत एवं 3 जीवित थे। यह सभी पशु बध हेतु बिहार ले जाए जा रहे थे। इस मामले में थाना तहबरपुर पर मु0अ0सं0 124/2025 धारा उ0प्र0 गौवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम व IPC की धारा 325 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

गिरफ्तार बुद्धराज पासवान के खिलाफ उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में कुल 14 संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गोवध, पशु क्रूरता, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट शामिल हैं। इनके खिलाफ देवरिया, फतेहपुर, चंदौली, सुल्तानपुर, रायबरेली, प्रतापगढ़, बांदा जैसे जनपदों में कई गंभीर आपराधिक केस दर्ज हैं।

उप निरीक्षक लोकेश मणि त्रिपाठी व उनकी टीम ने 23 जुलाई को बसही जरमजेपुर अंडरपास, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से एक चाकू, एक कीपैड मोबाइल और ₹370 नकद बरामद किए गए।

  1. मु0अ0सं0 124/2025 – धारा 3/5ए/8 गौवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता अधिनियम, 325 IPC
  2. मु0अ0सं0 168/2025 – धारा 4/25 आयुध अधिनियम, थाना तहबरपुर, जनपद आजमगढ़
  • उप निरीक्षक: लोकेश मणि त्रिपाठी
  • साथी पुलिसकर्मी: कांस्टेबल ताहिर अली
  • थाना: तहबरपुर, जनपद आजमगढ़

थाना तहबरपुर पुलिस की इस कार्रवाई को पशु तस्करी और गौवध के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Join Us

Leave a Comment